अयोध्या में राम मंदिर के बाद कौशल्या मंदिर के ऊपर हो रही सियासत, ये है कारण

अयोध्या में राम मंदिर और छत्तीसगढ़ में कौशल्या मंदिर निर्माण पर सियासत तेज हो गई है। मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने हो गए हैं। राज्य में कौशल्या मंदिर का निर्माण अगस्त के तीसरे सप्ताह से शुरू किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कौशल्या माता का मंदिर बनने से हमें कोई परेशानी नहीं, लेकिन राम मंदिर तो अयोध्या में ही बनेगा। राम केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नहीं, बल्कि हम सभी के दिलों में हैं।
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी और श्रीराम हमारे भांजे हैं।
भाजपा हमेशा राम के नाम पर वोट मांगती है। आरएसएस और भाजपा राम पर कब्जा करने की कोशिश करती है। छत्तीसगढ़ के लिए भगवान राम माता कौशल्या और शबरी के राम हैं। राम के प्रति छत्तीसगढ़ की अटूट श्रद्धा है, जिसे कौशिक खंडित करना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पथ पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है। इसकी शुरुआत चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य 22 दिसंबर को भूमिपूजन के साथ किया गया है।
भव्य मंदिर के निर्माण की कार्ययोजना में परिसर में विद्युतीकरण, तालाब का सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण, पार्किंग, परिक्रमा पथ का विकास आदि कार्य शामिल किए गए हैं। यहां अगस्त के तीसरे सप्ताह से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS