05 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

05 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Todays Love Horoscope)
X
  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 05 May 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज बुधवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : क्या अंतर है मुनि, योगी, ऋषि, साधु और संत में, जानें...


मेष

किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है। प्रेम प्रसंग को लेकर दुखी हो सकते हैं। प्रेमी से किसी बात पर विवाद हो सकता है।


वृषभ

आपका जीवनसाथी आपके ऊपर प्यार लुटा सकता है। किसी पुराने प्रेमी-प्रेमिका से मिलन हो सकता है। आपकी दोस्ती प्यार में बदल सकती है।


मिथुन

जीवनसाथी के संग प्रेम भरा दिन व्यतीत करेंगे। प्रेम के मामले में अधिक ना सोचें, ज्यादा सोचना आपके रिश्ते के लिए शुभ नहीं है।


कर्क

आज पाटर्नर के संग बेहतर रिश्ता कायम करेंगे। आज पूरे दिन र्फ्लट मूड में रहेंगे। प्रेम जीवन में सुखद एहसास होगा।


सिंह

आज आपको परिणय बंधन में बधने के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होने से मन प्रसन्न होगा।


कन्या

जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। प्रेम संबंध बिगड़सकते हैं। वहीं आप अपने पाटर्नर के साथ अच्छे से पेश आएं।


तुला

प्रेम के मामले में आप अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें। प्रेमी-प्रेमिका अथवा अपने जीवनसाथी से कोई अनुचित बात ना कहें। आप का दिन पूजा-पाठ में लगाएं, इससे आपके जीवन में प्रेम का सुखद एहसास बना रहेगा।


वृश्चिक

जीवनसाथी की बातों पर ध्यान दें, इससे आपको अपने पाटर्नर का प्रेम मिलेगा। ससुराल की ओर से कोई सुखद समाचार मिलने के योग हैं।


धनु

जीवनसाथी के संग अपने दिल की बातें शेयर करें और अपनी खुशियों को उसके साथ बांटें, भविष्य में आपको इसका लाभ मिलेगा और आपका रिश्ता खूब लंबा चलेगा।


मकर

अपने जीवनसाथी से आज दिन में बात ना कर पाने का आपको मलाल रह सकता है, लेकिन आज रात रोमांस से भरपूर रहेगी।


कुंभ

प्रेम जीवन में अपनी गलतियों को सुधारें, नहीं तो आपका पाटर्नर आपसे दूर हो सकता है। किसी भी काम को करने से पहले अपने पाटर्नर की अनुमति लेना ना भूलें।


मीन

आपका व्यवहार आपके साथी का दिल जीत लेगा। आज आप रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। आपका पाटर्नर आपके जीवन में खुशियां ला सकता है। डेट पर जा सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story