10 July 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

10 July 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Todays Love Horoscope)
X
  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 10 July 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज शनिवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें :Guru Purnima 2021 : आषाढ़ पूर्णिमा के दिन 'गुरु चरण कमल बलिहारी रे...' भजन से करें अपने ईष्टदेव को प्रसन्न


मेष

वैवाहिक जीवन में आज आप पाटर्नर नाराज हो सकते हैं। आज आप अपने पाटर्नर के संग किसी घूमने लायक जगह पर खूबसूरत शाम बिताने जा सकते हैं।


वृषभ

जीवनसाथी का सहयोग एवं सान्निध्य मिलेगा। किसी करीबी के घर आने से एक रोमांचक शाम गुजरने की अपेक्षा रख सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। नए संबंध बनेंगे।


मिथुन

वैवाहिक जीवन में संयम से काम लें। आज आपको घर में समय बिताना ज्यादा सुकून देगा।


कर्क

प्रेम के मामले में जिन लोगों को आप पसंद नहीं करते उनसे खास दूरी बनाकर चलना बेहतर रहेगा। वहीं पुराने रिश्तों में निकटता आएगी।


सिंह

शादीशुदा जीवन में दायित्व की पूर्ति होगी। आपसी संबंध मधुर होंगे।


कन्या

किसी मुद्दे को लेकर आज आपका पाटर्नर आपके खिलाफ जा सकता है, सतर्क रहें और हौसला बनाएं रखें।

ये भी पढ़ें :Devshayani Ekadashi 2021 : देवशयनी एकादशी के दिन करें ये उपाय, धन लाभ के साथ मिलेगी भगवान विष्णु की कृपा


तुला

प्रेम के मामले में आज का दिन आनंददायक रहने वाला है, पाटर्नर से कोई उत्साहित करने वाली खबर मिलेगी।


वृश्चिक

पाटर्नर की जरुरत के लिए हमेशा उपलब्ध रहने का फल आपको उनके प्यार के रुप में मिलेगा।


धनु

पाटर्नर के संग घूमने जाने की योजना बेहद रोमांचक रहेगी।


मकर

प्रेम जीवन में आपके द्वारा की गई पहल की वजह से सबकी प्रशंसा मिलने वाली है। अपनों की खुशी में ही आपकी खुशी निहित है,ऐसी ही खुशी का मौका आज मिलने वाला है।


कुंभ

वैवाहिक जीवन के मामले में आप खुद को दुनियां का सबसे खुशनसीब इंसान मान सकते हैं। आप अपने व्यवहार से अपने पाटर्नर को कुछ स्पेशल महसूस कराने वाले हैं, आपकी भावनाओं की कद्र होगी।


मीन

प्रेम के मामले में व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। वैवाहिक जीवन में भी आज सचेत रहें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story