12 April 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

12 April 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Todays Love Horoscope)
X
  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 12April 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज सोमवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Kamada Ekadashi 2021 : कामदा एकादशी डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व, जानें


मेष

प्रेम के लिए आज का दिन प्रतिकूल है। कोई ऐसा कार्य ना करें जिसके लिए आप परेशान हों।


वृषभ

जीवनसाथी के साथ किसी महत्वपूर्ण बात पर चर्चा कर सकते हैं। दिन प्रेम भरा रहेगा। संयम से रहें।


मिथुन

प्रेम के मामले में एक-दूसरे को महत्व दें। लव रिलेशन में प्रेम की परख करें।


कर्क

लव पाटर्नर के संग विवाह की स्थिति बन सकती है। वैवाहिक जीवन में संदेहास्प्रद स्थिति बन सकती है, संयम से काम लें।


सिंह

अपने नियम प्रेमी पर ना थोपें। प्रेम आपके घर के माहौल को खुशनुमा बनाये रखेगा।


कन्या

प्रेम जीवन में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में आपका जीवनसाथी आपकी बातें मानेगा।

ये भी पढ़ें : Somvati Amavasya 2021 : सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय, अखंड सौभाग्य, धन लाभ के साथ सभी इच्छा होंगी पूरी


तुला

आज आपका प्रेमी आपको परेशान कर सकता है। वह ऐसा कोई काम करेगा जिसके कारण आप बहुत परेशान हो सकते हैं।


वृश्चिक

आज आप अपना व्यवहार संयमित रखें। आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है और आपके साथ खुशनुमा पल बिताने से आज आनाकानी कर सकता है।


धनु

आप अपने प्रेम पाटर्नर की तरफ विशेष ध्यान देना शुरू करें तो प्रेम जीवन में अनुकूल परिणाम मिलेंगे।


मकर

आज आप अपने प्रेम जीवन में पाटर्नर के साथ समय नहीं बिता पाएंगे। वैवाहिक जीवन में प्रेम पाने और प्रेम देने का प्रयास करें।


कुंभ

लवमेट की कोई बात आपके मानसिक तौर को परेशान कर सकती है। प्रेम जीवन में विवाद से दूरी बनायें और अपना ध्यान रखें।


मीन

वैवाहिक जीवन में आज का दिन अनुकूल रहेगा। प्रेमी को देखकर मदमस्त हो सकते हैं और सुखद एहसास का अनुभव कर सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story