12 September 2022 चौघड़िया : आज का चौघड़िया मुहूर्त, जानें सोमवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल (Today's Choghadiya)

12 September 2022 चौघड़िया : आज का चौघड़िया मुहूर्त, जानें सोमवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल (Todays Choghadiya)
X
Aaj ka Choghadiya : प्रतिदिन पूरे आठ प्रहर के बीच कई बार शुभ और अशुभ मुहुर्त आते हैं। ऐसे में आपके कुछ आवश्यक कार्य हों तो उसके लिए चौघड़िया मुहूर्त देखने का विधान है। तो आइए जानते हैं कि आज 12 सितंबर 2022, दिन सोमवार को चौघड़िया मुहूर्त क्या रहेगा।

Aaj ka Choghadiya : प्रतिदिन पूरे आठ प्रहर के बीच कई बार शुभ और अशुभ मुहुर्त आते हैं। ऐसे में आपके कुछ आवश्यक कार्य हों तो उसके लिए चौघड़िया मुहूर्त देखने का विधान है। तो आइए जानते हैं कि आज 12 सितंबर 2022, दिन सोमवार को चौघड़िया मुहूर्त क्या रहेगा।

12 सितंबर 2022 का पंचांग

तिथि- द्वितीया 11:35 एएम तक उसके बाद तृतीया

योग- वृद्धि

नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद 06:59 एएम तक उसके बाद रेवती

करण- गर और वणिज

पक्ष- कृष्ण पक्ष

चन्द्रमा- मीन राशि पर संचार करेगा।

दिन- सोमवार

माह- आश्विन

व्रत- तृतीया श्राद्ध

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय-6:16 एएम

सूर्यास्त- 6:30 पीएम

चन्द्रोदय-8:03 पीएम , 12 सितंबर

चन्द्रास्त-8:49 एएम,13 सितंबर

सूर्य - सूर्य सिंह राशि में है।

आज का शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त-11:58 एएम से 12:47 पीएम

अमृत काल--04:14 एएम से 05:49 एएम

ब्रह्म मुहूर्त-04:38 एएम से 05:26 एएम

विजय मुहूर्त-01:58 पीएम से 02:47 पीएम

गोधूलि मुहूर्त-05:53 पीएम से 06:17पीएम

निशिता काल-11:31 पीएम से 12:18 एएम, 13 सितंबर

आज का अशुभ काल

राहु काल--4:59 पीएम से 6:31 पीएम

अर्द्धयाम- 13:09 पीएम से 13:59 पीएम तक

दुष्टमुहूर्त-12:47 पीएम से 01:36 पीएम, 03:14 पीएम से 04:03 पीएम

यमगण्ड-10:51 एएम से 12:23 पीएम

भद्रा- 11:00 पीएम से 05:43 एएम, सितंबर 13

गुलिक काल-13:27:11 से 15:00:07 तक

गंडमूल- 06:59 एएम से 05:43 एएम,सितंबर 13

दिन का चौघड़िया

अमृत- 06:16 एएम से 07:48 एएम

काल- 07:48 एएम से 09:19 एएम

शुभ- 09:19 एएम से 10:51 एएम

रोग- 10:51 एएम से 12:23 पीएम

उद्बेग- 12:23 पीएम से 13:54 पीएम

चर- 13:54 पीएम से 15:26 पीएम

लाभ- 15:26 पीएम से 16:58 पीएम

अमृत- 16:58 पीएम से 18:30 पीएम

रात का चौघड़िया

चर- 18:30 पीएम से 19:58 पीएम

रोग- 19:58 पीएम से 21:26 पीएम

काल- 21:26 पीएम से 22:55 पीएम

लाभ- 22:55 पीएम से 00:23 एएम

उद्बेग- 00:23 एएम से 01:51 एएम

शुभ- 01:51 एएम से 03:19 एएम

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story