13 November 2021 राशिफल: शुक्रवार का राशिफल (today Horoscope)

13 November 2021  राशिफल: शुक्रवार का राशिफल (today Horoscope)
X
  • राशि के अनुसार जानें, कैसा रहने वाला है आपका ये दिन
  • आपकी राशि के अनुसार जानें, आपके लिए शुभ रंग और अंक

13 November 2021 आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) आज के दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार है। इसके अलावा कैसा रहने वाला है आज आपका दिन आइए जानते हैं पंडित प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार आज का राशिफल...

टिप्स ऑफ दी डे (Tips Of The Day)

आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है।

13 नवंबर 2021 पंचांग

नक्षत्र: शतभिषा, पूर्वभाद्रपदा

योग: व्याघात, हर्षण

करण: तैतिल, गर, वणिज

सूर्योदय : 06:43 AM

सूर्यास्त : 05:24 PM

ये भी पढ़ें :Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण डेट और जानें इस दौरान क्या करें, क्या ना करें

मेष

आज आपके लिए बेहद अच्छा दिन है,आप सफलता की राह पर अग्रसर रहेंगे। वित्तीय स्थिति अच्छी रहने के कारण आपके लिए पैसा बचा पाना आसान होगा। परिवार के लोगों द्वारा उपेक्षित महसूस किए जाने से मन दुखी रहने के संकेत हैं। जो लोग ऑफिस को पुनर्व्यवस्थित करना चाहते हैं उनके लिए अनुकूल समय है।

शुभ अंक : 11

शुभ रंग : पिंक

वृषभ

आज का दिन बेहद खास रहेगा,बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा के संकेत हैं। आपके द्वारा कुछ अच्छे बिजनेस डील पूरे किए जाने की संभावना नजर आ रही है। करीबी लोगों के साथ खास मुलाकात में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के संकेत हैं। किसी जटिल काम को सुलझाने का रास्ता आपको भ्रमित कर सकता है, प्रयास करते रहें। आज दोस्तों के साथ रोड ट्रिप प्लान किए जाने की संभावना है,दिन थकाने वाला रहेगा।

शुभ अंक : 11

शुभ रंग : सफेद

मिथुन

जिन लोगों को बड़ी कंपनी में नौकरी मिलने का इंतजार था आज उनका सपना पूरा होगा। आप निडर सोच के लिए जाने जाते हैं,निवेश संबंधी कोई जोखिम उठाने की हिम्मत करेंगे। कुछ लोग आज कहीं घूमने फिरने के बदले घर में आराम करने को महत्व दे सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपकी व्यस्तता बढने की संभावना है,काम पर फोकस रखना जरुरी है। जिम में लिमिट से ज्यादा वक्त देना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

शुभ अंक : 1

शुभ रंग : क्रीम

कर्क

प्रोफेशनल स्तर पर अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आज अच्छे मूड में रहेंगे आपकी उपस्थित से अन्य लोगों में भी उत्साह का संचार होगा। करियर के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए समय और उर्जा का निवेश करते रहेंगे। आप में से कुछ लोग आज ज्यादा ही भावुक नजर आएंगे,मूड स्विंग झेलना पड़ सकता है।

शुभ अंक : 9

शुभ रंग : हल्का लाल

सिंह

अपने एडवेंचर प्लान को लागू करने का वक्त आ गया है,दोस्तों के साथ ट्रैकिंग के लिए जा सकेंगे। फ्रिलांसर या स्वतंत्र रुप से काम करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने की उम्मीद है। आपके परिवार का कोई सदस्य शैक्षणिक क्षेत्र में अपने मुकाम तक पहुंचने में सफल हो सकता है। प्रोफेशनल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण काम के लिए किसी को आपके सलाह की जरुरत पड़ सकती है। स्वस्थ्य और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए समुचित प्लान के अनुसार चलने का निर्णय कर सकेंगे।

शुभ अंक : 5

शुभ रंग : हल्का लाल

कन्या

आज का दिन आपके लिए शानदार साबित होगा,प्रोफेशनल स्तर पर बहुत कुछ हासिल करेंगे। आप में से कुछ लोगों को अनअपेक्षित श्रोत से बड़ी आमदनी होने की संभावना नजर आ रही है। अपने बढते हुए खर्च पर नियंत्रण रखने का प्रयास करने वाले हैं, बचत को प्राथमिकता दे सकते हैं। आज अपने शालीन व्यवहार से करीबी लोगों को प्रभावित कर सकते हैं,सराहना मिलने वाली है। आपके सहकर्मी आपके प्रति सम्मान रखते हैं,किसी प्रकार का मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे। आज थोड़ी थकी हुई मनोदशा में रहेंगे ,ऑफिस या घर का महत्वपूर्ण काम करना कठिन होगा।

शुभ अंक : 7

शुभ रंग : चॉकलेट

तुला

आज का दिन आपके लिए पूर्णतः उर्जा और उम्मीद से भरा हुआ रहने वाला है। परिवारिक स्तर पर कुछ रोमांचक होने की संभावना दिख रही है,उत्साहित रहेंगे। आज आप अपना सेल बढाने या ज्यादा कमिशन कमाने में सफल रहने वाले हैं। परिवार के नौजवान बच्चों के प्रति बिना किसी अपेक्षा प्यारऔर सहयोग बनाए रखेंगे। प्रोफेशनल क्षेत्र के पेंडिंग काम को पूरा करने में किसी चीज को वाधा नहीं बनने देंगे। आपकी सेहत और मानसिक स्थिति अच्छी रहे इसके लिए दिनचर्या और सोच बदलें।

शुभ अंक : 6

शुभ रंग : लाल

वृश्चिक

प्रोफेशनल स्तर पर आज का दिन अच्छा रहेगा,पर कुछ परिवारिक परेशानी से सामना होगा। किसी स्कीम में पैसा लगाने के लिए बचत को प्राथमिकता देंगे, खर्च में कटौती का प्रयास करेंगे। आपके कठोर शब्द माता पिता का दिल दुखा सकते हैं,अपने गुस्से पर काबू रखने का प्रयास करें। आपके सहकर्मी आपके प्रयासों में सहायक बने रहेंगे,किसी टारगेट को पूरा करना आसान रहेगा। आप उर्जा और सकारात्मकता से भरा हुआ महसूस कर रहे हैं,कोई बड़ा प्लान लागू कर सकते है।

शुभ अंक : 11

शुभ रंग : डीप स्काई ब्लू

धनु

आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा, बिजनेस के स्तर पर अपेक्षित सफलता मिलेगी। अपने छोटे छोटे फालतू खर्च को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे बजट बिगड़ने का संकेत है। आप में से कुछ लोगों को आज परिवारिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है, भरोसा रखें। प्रोफेशनल स्तर पर आपके द्वारा किए गए अथक प्रयास का फल मिलने का वक्त आ गया है। आज अच्छी सेहत का आनंद ले सकेंगे, इसे बरकरार रखने की प्रवृति प्रबल हो सकती है।

शुभ अंक : 11

शुभ रंग :पिंक

मकर

आज आपके सितारे बुलंद रहेंगे,आपको नए अवसर मिलने की संभावना नजर आ रही है। आप में से कुछ लोगों को बिजनेस में फायदा होने की उम्मीद है, नए क्लाइंट बन सकते हैं। आमदनी का जरिया बढाने के लिए आपके द्वारा किया गया प्रयास सफल होने के संकेत हैं। परिवार में बहुत कुछ महत्वपूर्ण होने जा रहा है आपको समय और ध्यान देने की जरुरत है। प्रोफेशनल स्तर पर भी आपके कंधे पर काम का बोझ रहेगा,एकाग्रता से करना संभव होगा। आप में से कुछ लोग फिटनेस की अहमियत समझेंगे,रुटिन में व्यायाम शामिल कर सकते हैं।

शुभ अंक : 5

शुभ रंग : ब्लूइश ग्रीन

कुंभ

आज का दिन अच्छा है ,सभी परिस्थिति आपके अनुकूल बनती नजर आ रही है। बिजनेस में रुका हुआ नेगोशिएशन पूरा होने वाला है नतीजा आपके पक्ष में रहेगा। यदि आप किसी लांग टर्म प्लान में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आगे बढ सकते हैं। परिवार का कोई नौजवान सदस्य अपनी उपलब्धि से गर्व करने का अवसर देगा। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने काम में अपेक्षित सफलता मिलने के संकेत हैं। कल अच्छी उर्जा के साथ काम करने के लिए आज आराम करना जरुरी हो सकता है।

शुभ अंक : 1

शुभ रंग : रोज

मीन

किसी नए क्लाइंट से बातचीत करते समय या नया कांट्रेक्ट साइन करते समय सजग रहें। आप में से कुछ लोगों को पेमेंट निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप आश्वस्त रहना चाहेंगे कि आपके जीवनसाथी और बच्चों की डिमांड पूरी हो रही है। काम में फोकस की कमी से नई परियोजना आपके अपेक्षानुकूल चलना मुश्किल होगा। आप में से कुछ लोग अपने अच्छे मूड को सेलिब्रेट करने दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करेंगे।

शुभ अंक : 1

शुभ रंग : क्रीम

टिप्स

  • अपने घर के मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखें। इससे ची का प्रवाह घर की तरफ होता रहता है। घर के सामने कचरा या गंदगी जमा न होने दें।
  • अपने कपड़े रखने वाली अलमारी में कोई सुगंध वाली टिकिया रखें। इस एरोमापेथी से आप अपने प्यार में जुनून को बनाए रख सकते हैं।
  • अपने कार्यालय या घर में विक्ट्री होर्स को स्थापित करें। ऐसा करने से आप अपनी परियोजना, कैरियर विकास अथवा सहयोग करने के अवसरों में जीत प्राप्त करेंगे।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story