15 July 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

15  July 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Todays Love Horoscope)
X
  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 15 July 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज बृहस्पतिवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Bhadli Navami 2021 : भड़ली नवमी डेट, शुभ मुहूर्त और कब होगा चातुर्मास का प्रारंभ और समापन


मेष

आप किसी न किसी तरह जीवनसाथी से उलझ जाने वाला काम करते हैं। साथी के संग लंबी यात्रा पर जाने वालों के लिए सफर सुखद रहने की उम्मीद है।


वृषभ

समय आ गया है कि आप रोमांस का आनंद लें। किसी पुराने अंतरंग मित्र से मिलने के लिए जाना बेहद रोमांचक रहेगा।


मिथुन

जीवनसाथी के संग चल रहे मनमुटाव दूर होकर नजदीकी बढ़ने की उम्मीद है। आज कोई आपका प्यार और भरोसा हासिल कर सकता है।


कर्क

समय आ गया है जब आप अपने जीवन में रोमांस के लिए किसी प्लान को पूरा कर पाएंगे। पाटर्नर के संग किसी यात्रा पर जाना आपके लिए रोमांचक रहने की उम्मीद है।


सिंह

किसी प्रेमी या साथी के लिए शॉपिंग करना पड़ सकता है। जिसे शक की नजर से देख रहे थे उसी से प्रेम हो जाएगा।


कन्या

उस इंसान से मुलाकात की संभावना है जिनसे मिलने के लिए वर्षों से तरस रहे थे। जीवनसाथी को आपके सहयोग की विशेष जरुरत है।

ये भी पढ़ें : Labh Panchami 2021 : साल 2021 में लाभ पंचमी कब है, जानें, शुभ मुहूर्त और पूजाविधि


तुला

प्रेम की पुरानी बातें भूलकर आगे बढना जीवन में खुश रहने के लिए जरुरी है। पार्टनर के तौर तरीके में ढल जाना आपके हित में रहेगा।


वृश्चिक

आप लोग आज अपने और अपने पाटर्नर के बीच के मामले सुलझाने में कामयाब रहेंगे। आज कुछ खास महसूस कर सकते हैं।


धनु

आज आप अपनी समझ और उत्साह से वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बना पाएंगे।


मकर

आपके तरफ किसी का आकर्षण प्यार में बदल जाएगा। किसी खास को जीवन का हिस्सा बना सकते हैं।


कुंभ

प्रेम ही आपकी सक्रिय जीवनशैली का मूलमंत्र है। किसी पसंदीदा इंसान के साथ यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।


मीन

प्रेम जीवन में सतर्क रहें। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से विवाद पनप सकता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story