17 May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

17  May 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Todays Love Horoscope)
X
  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 17 May 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज सोमवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Chandra grahan 2021 : साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण देश में कब और कहां दिखाई देगा, एक क्लिक में जानें इसका सही समय व सूतक काल


मेष

प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ाने के लिए और प्रयास करने होंगे। वैवाहिक जीवन में एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे।


वृषभ

प्रेम के मामले में आपका परिवार आपकी मदद कर सकता है। वैवाहिक जीवन में थोड़ा संभलकर चलें।


मिथुन

वैवाहिक जीवन में अपने और पाटर्नर के लिए समय निकालने की आवश्यकता होगी। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।


कर्क

प्रेम प्रसंगों में पाटर्नर के साथ बिताए गए सुखद पलों की अनुभूति की याद आपका मन उत्साह से भर देंगी। वैवाहिक जीवन रोमांटिक रहेगा।


सिंह

घर से दूर रह रहे लोगों को जीवनसाथी के संग टाइम बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम संबंध अनुकूल साबित होंगे।


कन्या

जिनसे आप प्रेम करते हैं उनके साथ एकांत में समय बिताने का मौका मिलेगा। वैवाहिक जीवन में अपने जीवनसाथी का विशेष ख्याल रखें।


तुला

प्रेम जीवन में चतुराई से किसी परेशानी का हल निकाल सकते हैं और पाटर्नर पर अपना प्रभाव जमा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में अपने रोमांस को कम ना होने दें।


वृश्चिक

प्रेम जीवन में घनिष्ठता बढ़ाने के लिए आपको अपनी ओर से प्रयास करने होंगे। विवाहित लोग एक-दूसरे को समय दें।


धनु

किसी के साथ डेट पर जाने की संभावना है। विवाहित लोग अपने जीवनसाथी का भी ध्यान रखें।


मकर

किसी सहकर्मी की तरह आकर्षित हो सकते हैं। वैवाहिक जीवनशैली में अपने प्यार को कम ना होने दें।


कुंभ

घर से कहीं दूर किसी के संग अपने आपको रोमांस से लबरेज पाएंगे। शादीशुदा जीवन में पाटर्नर को भरपूर समय दे पाएंगे।


मीन

दंपत्ति के बीच मतभेद के कारण निजी जिन्दगी में तनाव आ सकता है। प्रेम संबंधों को उजागर ना होने दें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story