22 July 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope)

22 July 2021 लव राशिफल : आज का लव राशिफल (Todays Love Horoscope)
X
  • जानें, प्रेम के मामले में कैसा रहेगा आपका आज का दिन
  • जानें, आज आपके जीवन में प्रेम की बहार आएगी या आप रहेंगे उदास

आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) : 22 July 2021 आज का लव राशिफल (Today's Love Horoscope) आज बृहस्पतिवार का दिन है। आज के दिन कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ आइए जानते हैं, आज का लव राशिफल...

ये भी पढ़ें : Guru Purnima 2021 : गुरु पूर्णिमा के दिन करें इन पांच विशेष मंत्रों का जाप, हर मुसीबत होगी दूर


मेष

आज नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो सकती है। पाटर्नर के साथ खुशी के पल व्यतीत कर सकते हैं।


वृषभ

आपके प्रेम संबंधों में मजबूती की बहुत आवश्यकता है, प्रेम संबंध पर फोकस करें।


मिथुन

मानसिक तनाव आपके वैवाहिक जीवन पर हावी हो सकता है। सतर्क रहें।


कर्क

किसी बात के कारण प्रेम जीवन में विवाद बढ़ने के योग हैं। पाटर्नर के प्रति सहजता से पेश आएं।


सिंह

प्रेम संबंधों में संयम और सहजता से काम लेंगे तो आपका प्रेम मजबूत होने से कोई नहीं रोक पाएगा।


कन्या

आपके प्रेम जीवन में कड़वाहटों का दौर लंबा हो सकता है। सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें : Guru Purnima 2021 : गुरु पूर्णिमा पर क्या दान करना चाहिए, जिसे आपके जीवन में खुल जाएं तरक्की के द्वार, जानें...


तुला

प्रेम संबंधों में विश्वास और प्रेम की डोर और अधिक मजबूत हो सकती है। पाटर्नर के ख्यालों में खोए रह सकते हैं।


वृश्चिक

प्रेम जीवन में आपका पाटर्नर आपको धोखा दे सकता है। आज बहुत सावधानी से काम लें।


धनु

अपने अहम को अपने प्रेम के रिश्ते पर हावी ना होने दें। वरना नुकसान आपका ही होगा।


मकर

प्रेम संबंध खुशनुमा रहेंगे। नए साथी की तलाश पूरी होगी।


कुंभ

शादीशुदा जीवन में रोमांस की बहार आएगी। जीवनसाथी के संग कुछ खास पल व्यतीत करने का मौका मिल सकता है।


मीन

प्रेम जीवन की परेशानियां दूर होंगी। नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो सकती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story