23 July 2021 राशिफल: आज का राशिफल (Today's Horoscope)

- राशि के अनुसार जानें, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन
- आपकी राशि के अनुसार जानें, आपके लिए शुभ रंग और अंक
23 July 2021 आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) आज के दिन आषाढ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार है। इसके अलावा कैसा रहने वाला है आज आपका दिन आइए जानते हैं पंडित प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार आज का राशिफल...
टिप्स ऑफ दी डे (Tips Of The Day)
आज आषाढ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है।
23 जुलाई 2021 पंचांग
नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा
योग : वैधृति
करण : वणिज
सूर्योदय : 5:39 AM
सूर्यास्त : 07:10 PM
ये भी पढ़ें : Sawan 2021 : सावन माह में हरी चूड़ी पहनने का ये खास महत्व, जानें...

मेष
घर में किसी पार्टी के आयोजन को लेकर उत्साहित रहने वाले हैं, व्यस्तता बढेगी। कार्यक्षेत्र में किसी की जिम्मेदारी साझा करने के लिए आगे बढ सकते हैं,खुशी होगी। कहीं घूमने जाने से निश्चय ही आपको नयापन और ऊर्जा से भरा हुआ महसूस होगा। प्रॉपर्टी के मामले में आज सितारे आपके अनुकूल रहेंगे,कोई भी निर्णय ले सकते हैं। पढाई के क्षेत्र में अपेक्षित सफलता मिलने की उम्मीद है,मनोबल ऊंचा रहने वाला है।
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : पर्पल

वृषभ
पूर्व में किए गए निवेश से अच्छी आमदनी होने की संभावना नजर आ रही है। घरेलू स्तर पर किसी को आपके मदद की अपेक्षा रहने वाली है,उसे पूरा करेंगे। किसी खास से मिलने के लिए दूसरे शहर जाने का प्लान किए जाने की उम्मीद है। जो प्रॉपर्टी आप ले रहे हैं उससे प्रॉपर्टी से अच्छा रिटर्न आने के संकेत दिख रहे हैं।
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : ब्राउन

मिथुन
फिटनेस के लिए कोई व्यायाम शुरु करेंगे और उसका गंभीरता से पालन करते रहेंगे। काम का दबाव रहने के बावजूद परिवार को वक्त देने के लिए संतुलन बना पाएंगे। घूमने के शौकिन लोग आज किसी खूबसूरत जगह की यात्रा पर निकल सकते हैं। पढाई के क्षेत्र में स्थिति संतोजनक रहेगी,आपको अपनी गति बनाकर रखनी पड़ेगी। समाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का प्रयास सफल रहने की उम्मीद दिख रही है।
शुभ अंक : 8
शुभ रंग : लाइट ग्रे

कर्क
परिवार में खुशी और सुकून का माहौल रहने से आप कुछ बेहतर सोच पाएंगे। कोई करीबी आपको फिट रहने के लिए प्रेरित करने वाला है, प्रयास कर सकते हैं। पढाई के स्तर पर आपको कुछ नया करने की तलाश रहने वाली है,बेहतर कर सकेंगे। समाजिक क्षेत्र में आप सक्रियता बढाने पर जोर रहेगा,सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शुभ अंक : 15
शुभ रंग : फॉरेस्ट ग्रीन

सिंह
आज का दिन आपके लिए शानदार रहने की उम्मीद है,उत्साहित रहेंगे। परिवारिक स्तर पर आपको कोई तनाव रहने की संभावना दिख रही है। वेकेशन पर जाने वाले लोग शानदार समय बिताने की अपेक्षा रख सकते हैं। समाजिक क्षेत्र में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।
शुभ अंक : 5
शुभ रंग : ब्लू

कन्या
जिस प्रॉपर्टी को आपने खरीदा है उसकी कीमत बढने वाली है,अच्छा रिटर्न मिलेगा। एक शानदार डील आज आपके हाथ आने वाला है लेकिन बिना कठिन प्रयास किए नहीं। पैरेंट्स या परिवार के बुजूर्ग के साथ आपकी दूरी बढने की संभावना नजर आ रही है। पॉजिटिव विचारों से आज आप अपने दिन को खुशनुमा और सार्थक बना सकते हैं।
शुभ अंक : 22
शुभ रंग : मजेंटा

तुला
किसी अनअपेक्षित श्रोत से आमदनी आने से बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। परिवार में किसी को आपके द्वारा की गई मदद का एहसास है,इसे निभा सकता है। किसी दूसरे देश की यात्रा करना मनोरंजन के साथ साथ आपका ज्ञान भी बढाएगी। रियल स्टेट से जुड़े किसी भी मामले में आज लाभ होने की उम्मीद नजर आ रही है।
शुभ अंक : 11
शुभ रंग : पीला

वृश्चिक
सेहत के स्तर पर किसी से मिली सलाह आपके लिए बहुमूल्य साबित होने वाली है। भले ही आपकी आमदनी कम हो रही है लेकिन अपने विचारों को आगे ले जा सकते हैं। जो लोग कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे थे वो दिल खोलकर मस्ती कर पाएंगे। प्रॉपर्टी मार्केट में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है,बेझिझक निवेश कर सकते हैं।
शुभ अंक : 17
शुभ रंग : लाल

धनु
दोस्तों के साथ आज यादगार दिन बिताने का अवसर मिलने की उम्मीद है। सही मानसिक दशा में रहने से आप फिट और ऊर्जावान बने रह सकते हैं। परिवार में होने वाला गेट टुगेदर आपको कई लोगों से मिलने का मौका देगा। आप में से कुछ लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने का अवसर मिलने वाला है ,आगे बढें। समाजिक क्षेत्र के लिए कुछ योजना बनाने का लाभ मिल सकता है,प्रयास करें।
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : सुनहरा

मकर
आपकी किस्मत बदलने के संकेत हैं,कुछ बेहतर होने की अपेक्षा रख सकते हैं। संतुलित खान पान के जरिये खुद को फिट और सेहतमंद रखने का प्रयास करेंगे। बिजनेस पर्सन वर्तमान लाभ को बनाए रखने के लिए कुछ नया प्लान कर सकेंगे। कोई करीबी आपको स्थिर होने में मदद कर सकता है,आपको भरोसा रखना होगा। आज किसी ऐसे इंसान से मुलाकात का मौका है जिससे मिलने के लिएआतुर थे।
शुभ अंक : 9
शुभ रंग : औरेंज

कुंभ
आप में से कुछ लोगों का विदेश जाने का प्लान पटरी पर आने की संभावना है। आज घरेलू स्तर पर कुछ खास किए जाने की संभावना है,रोमांचक रहने वाले हैं। सहकर्मी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव पूरा माहौल खराब कर सकती है। प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार शानदार हो सकता है,अनुकूल समय है आगे बढें।
शुभ अंक : 11
शुभ रंग : हल्का गुलाबी

मीन
किसी रोमांचक गतिविधि से आपकी अपेक्षा से भी ज्यादा अच्छा महसूस हो सकता है। अच्छी सेहत रहने से फिटनेस के प्रति सक्रिय होने की प्रेरणा मिलेगी, प्रयास करेंगे। जल्द ही आप प्रॉपर्टी के क्षेत्र में कोई बड़ा सौदा फाइनल करने वाले हैं,तैयार रहें। किसी रोचक इंसान का साथ आपकी लंबी यात्रा की बोरियत को दूर कर सकता है।
शुभ अंक : 2
शुभ रंग : सिल्वर
टिप्स
- बिजली के सभी उपकरण को बिस्तर से दूरी बनाकर रखें। बिजली के उपकरण से निकलने वाला इलेक्ट्रो मेग्नेटिक तरंग आपकी नींद में बाधा उतपन्न करेगा।
- रसोई के लिए ताजे फूल सौंदर्य को बढ़ाने और ऊर्जा का संचार करने वाले होते हैं। इसलिए रसोई की मेज पर बड़े कटोरे में फल और एक गुलदस्ता रखें।
- अध्ययन की मेज पर नीलम क्रिस्टल रखें । इससे पढ़ाई के प्रति ध्यान की एकाग्रता बढ़ती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
Tags
- #aaj ka rashifal
- #Aaj Ka Panchang
- #Aaj ka Horoscope
- #Aaj ka Horoscope Hindi
- #Tips of the Day Aaj ka Horoscope Hindi
- #Tips of the Day #Aaj ka Horoscope Hindi
- #vastu Tips
- #Vastu Tips for Happy life
- #Vastu Tips For Love
- #Vastu Tips for married life
- #vastu Tips For Home
- #Vastu tips in hindi
- #Vastu Tips for House And Shop
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS