29 March 2021 राशिफल: आज का राशिफल (Today's Horoscope)

29 March 2021  राशिफल: आज का राशिफल (Todays Horoscope)
X
राशि के अनुसार जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन। यह है आपका शुभ अंक और रंग।

29 March 2021 आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) आज के दिन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकम तिथि है। इसके अलावा कैसा रहने वाला है आज आपका दिन आइए जानते हैं पंडित प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार आज का राशिफल...

आज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकम तिथि है। आज के दिन रंग वाली होली है।


मेष

प्रोफेशनल स्तर पर चीजें पहले से बेहतर होती नजर आ रही है। परिवार में किसी शादीयोग्य युवा के लिए रिश्ता आने की संभावना है। वेकेशन पर जा रहे लोग जी खोलकर यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

बढ़ते हुए खर्च में सेविंग आसान नहीं होगा, समझदारी से काम लें। लंबे तलाश के बाद मनपसंद प्रॉपर्टी ढूंढने में सफलता मिल सकती है।

शुभ अंक : 17

शुभ रंग : हरा


वृष

परिवार के किसी मामले को प्रमुख्ता से देखने की जरुरत है। मौसम की वजह से सेहत को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी। पढ़ाई के मामले में दूसरों से संपर्क बनाकर रखना काम दे सकता है ।

प्रॉपर्टी को लेकर किसी से मिली सलाह पर ध्यान देना हितकर होगा। कोई आपको सामाजिक मसले को हल करने में मदद कर सकता है।

शुभ अंक : 3

शुभ रंग : सफेद


मिथुन

जल्द ही ध्यान भटकने की समस्या का सामना करना पड़ेगा। सोशल गेदरिंग में अनुकूल माहौल रहने का फायदा उठा सकते हैं। पुराने परिचित वो बात छुपाने का प्रयत्न करेंगे जिससे आप अंजान हैं ।कार्यक्षेत्र में बचाकर चलना आपको आर्थिक सुरक्षा दे सकता है। वर्कआउट के बीच आराम की जरुरत है ,औवरस्ट्रैनिंग से समस्या होगी

शुभ अंक : 9

शुभ रंग : पीला


कर्क

पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन रहेगा ,इससे आत्मविश्वास बना रहेगा। आपसी रिश्ते में नजदीकी बढ़ रही है,प्यार चरम पर रहने की उम्मीद है। परिवार का खुशहाल माहौल देखकर धन्य महसूस कर सकते हैं। प्रोफेशनल स्तर पर अपने काम की तरक्की से थोड़ी असंतुष्टी रहेगी। जो लोग शहर से बाहर जा रहे हैं आरामदायक यात्रा की अपेक्षा कर सकते हैं ।

शुभ अंक : 5

शुभ रंग : गहरा हरा


सिंह

काम में दक्षता आपको प्रोफेशनल क्षेत्र में तरक्की का अवसर देगा। परिवार में आज रोमांच और उत्साह से भरा माहौल रहने वाला है। सड़क यात्रा के समय विशेष सावधान रहने की जरुरत है ,ध्यान रखें।

प्रॉपर्टी का पेपरवर्क पूरा हो जाएगा ,अपने नाम पर लिखवा सकते हैं। पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने का सपना पूरा होगा ।

शुभ अंक : 15

शुभ रंग : पेरॉट ग्रीन


कन्या

पूर्व में शुरु किए गए किसी काम से आमदनी आना शुरु होने वाला है। समय पर उठाए गए कदम किसी बिमारी को रोकने में सफल रहेंगे। परिवार में शांति और प्यार कायम रहेगा ,सुकून के दिन बिता सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी को अपने नाम करवाना आपके लिए गर्व की बात होगी। पढ़ाई के क्षेत्र में समझदारी से लिया गया फैसला आपको आगे ले जाएगा।

शुभ अंक : 6

शुभ रंग : रॉयल ब्लू


तुला

बिजनेस के स्तर पर आप अपना किसा वादा निभाने में सफल रहेंगे। शादीशुदा लोग अपना सेकेन्ड हनीमून मनाने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी नए जगह पर घूमने जाना बेहद रोमांचक साबित होने वाला है। रेंट पर दिए गए प्रॉपर्टी से अच्छी इनकम की संभावना बन रही है। करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा ।

शुभ अंक : 22

शुभ रंग : नीला


वृश्चिक

फिट और सेहतमंद रहने के लिए संतुलित खान पान जरुरी होगा। किसी करीबी या जीवनसाथी से सरप्राइज मिलने की संभावना है। अच्छा मौसम आपकी यात्रा के आनंद को और दुगूना कर देगा। प्रॉपर्टी से संबंधित निर्णय लेने में विकल्पों का सही आकलन करें। किसी प्रतियोगिता में सफलता के झंडे गाड़े जाने की उम्मीद है ।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : परपल


धनु

कार्यक्षेत्र में किसी सौदे को पूरा करने के लिए बाहरी मदद मिलने वाला है। किसी अपने की हस्तक्षेप करने वाली आदत से गुस्सा हो सकते हैं। ट्रिप पर जाने का अवसर मिलने वाला है ,दिल खोलकर मजे लेने वाले हैं। संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे लोगों के पक्ष में फैसला हो सकता है।

शुभ अंक : 17

शुभ रंग : हरा


मकर

हेल्दी डाइट पर रहना आसान नहीं लेकिन इसका फायदा चौंका सकता है। सही टाइम मैनेजमेंट से आप अपनी कार्यक्षमता को दोगुना कर सकते हैं। किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने की संभावना बन रही है ,तैयार रहें। बजट की कमी से प्रॉपर्टी खरीदने का मौका हाथ से फिसल सकता है ।

शुभ अंक : 1

शुभ रंग : नारंगी


कुंभ

किसी आर्डर के मिलने का इंतजार कर रहे लोगों को तनाव रहेगा। परिवार के किसी बुजूर्ग की सेहत को लेकर आपकी चिंता रंग लाएगी। आपके द्वारा खरीदी गई प्रॉप्रटी से आपका नाम उंचा हो सकता है।

परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाना बेहद रोमांचक रहने वाला है। शैक्षणिक स्तर पर रही समस्याएं अब दूर होती नजर आ रही है ।

शुभ अंक : 8

शुभ रंग : बैंगनी


मीन

आपके द्वारा किए गए किसी काम की सराहना होने की संभावना है । पढ़ाई के क्षेत्र में किसी अपने की उपलब्धि गर्व करने का अवसर देगी। आपके द्वारा खरीदे गए घर के रेंट से अच्छी आमदनी होने वाली है। शैक्षणिक क्षेत्र में आपकी उपलब्धि का डंका बजने की संभावना है। नियमित एक्सरसाइज का असर फिटनेस में महसूस कर सकते हैं ।

शुभ अंक : 7

शुभ रंग : मजेंटा

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story