Holi 2023: होली पर जरूर करें ये सात काम, कंगाली और दरिद्रता रहेगी दूर

Holi 2023: होली पर जरूर करें ये सात काम, कंगाली और दरिद्रता रहेगी दूर
X
होली आने में अब केवल कुछ ही समय बचा है। यह रंगों का त्योहार है। खास बात है कि होली पर अगर सात उपाय करें तो जीवन भर में खुशहाली आएगी। कंगाली और दरिद्रता रहेगी कोसों दूर...

Holi 2023 Date : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का यह पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और अगले दिन 8 मार्च को रंगों का त्योहार मनाया जाएगा। रंगों के इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी कामना करते हैं कि आज जिस तरह रंगों ने हमारे चेहरे पर खुशियां ला दी हैं, उसी तरह पूरी जिंदगी भी रंगों से खिलती रहे। ज्योतिषों की मानें तो कुछ ऐसे उपाय हैं, जो होली से पहले ही आप पर आशीर्वाद बरसने लगेगा।

हालांकि ज्योतिषविदों के मुताविक कुछ ऐसी अशुभ वस्तुएं भी हैं, जो होली के आने से पहले घर से बाहर करना ही उचित होगा। ऐसा नहीं किया तो रंगों के इस त्योहार के बावजूद आपके घर में मौजूद नाकारात्मक ऊर्जा मौजूद रहेगी, जिसका आपके जीवन पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी 7 अशुभ वस्तुएं हैं, जिन्हें इस होली से पहले ही घर से बाहर करना चाहिए।

इन सात उपायों का करें पालन

1. खंडित मूर्तियां : हम अक्सर किसी कारणवश टूटी मूर्तियों को घरों के मंदिर या फिर किसी अन्य स्थान पर रख देते हैं। ऐसा हमें नहीं करना चाहिए। दरअसल, खंडित प्रतिमाएं रखने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा रह सकती है। इससे अशुभ की भी आशंका बनी रहती है। ज्योतिषों का कहना है कि अगर ऐसी खंडित मूर्तियां हैं, तो उन्हें फेंकने की बजाय किसी नदी या तालाब में प्रवाह कर देना चाहिए।

2. खराब इलेक्ट्रोनिक उपकरण : घर में रखा इलेक्ट्रोनिक उपकरण खराब हो, तो उसे ठीक करा लें या तो उसे घर से बाहर कर दें। खराब इलेक्ट्रोनिक का घर में रहना अशुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

3. फटे पुराने जूते चप्पल : कई लोग ऐसे हैं, जो पुराने और फटे जूते चप्पलों को भी घर से बाहर करने पर ध्यान नहीं देते। अगर आप भी यही गलती कर रहे हैं, तो तुरंत ऐसे जूते चप्पलों को घर से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि यह दुर्भाग्य और नकारात्मकता लाते हैं।

4. बंद घड़ी : ऐसी घड़ी बंद पड़ी हो, उन्हें ठीक करा लें। अगर घड़ी ठीक नहीं हो सकती तो घर से हटा दें। ज्योतिषों की मानें तो खराब घड़ी दर्शाती है कि आपकी प्रगति रूक गई है। इस संकेत को अशुभ माना जाता है क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है और इस स्थिति को पलटने के लिए किया गया हर प्रयास विफल साबित होता है।

5. टूटा हुआ शीशा : कांच से बनी कोई भी वस्तु टूटी हो तो उसे घर में रखना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में मानसिक तनाव एवं वास्तु दोष लगता है।

6. घर की दीवारों में जाले : अक्सर होली के आने से पहले की साफ-सफाई तो हर कोई करता है, लेकिन कुछ ऐसे घर होते हैं, जहां लगे जालों पर किसी की नजर नहीं जाती। ऐसे मेें सलाह है कि घर के हर कोने को ध्यान से देखें और जहां भी छोटा या बड़ा जाले हों तो साफ कर दें। ज्योतिष बताते हैं कि जाले होने से उस जगह दरिद्रता का वास हो जाता है।

7. घर के मुख्य द्वार : घरों के अन्य स्थानों की साफ-सफाई के साथ घर का मुख्य दरवाजा का गंदा होना अशुभ माना जाता है। यह अशुभता का संचार दर्शाता है। ऐसे में मुख्य द्वार की भी साज सज्जा होनी चाहिए ताकि धन की देवी लक्ष्मी आपके घर आ सके।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story