Mount Mary Fair 2023: मुंबई का माउंट मैरी मेला नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, 10 सितंबर से शुरू होगा, जानें कब तक चलेगा

Mount Mary Fair 2023: मुंबई का माउंट मैरी मेला नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, 10 सितंबर से शुरू होगा, जानें कब तक चलेगा
X
Mount Mary Fair 2023: भारत के महानगर मुंबई के बांद्रा में इस साल का लोकप्रिय माउंट मैरी मेला 10 सितंबर से लगाया जाएगा। देश-विदेश से भी भारी संख्या मेंं लोग इस मेले को देखने के लिए पहुंचते हैैं। बीएमसी की ओर से इस मेले को लेकर चल रही तैयारियां अंतिम चरण में है। पढ़िये यह मेला क्यों है खास...

Mount Mary Fair 2023: भारत के महानगर मुंबई के बांद्रा में इस साल का लोकप्रिय माउंट मैरी मेला 10 सितंबर से शुुरू होगा। इस मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहाा है। यह मेला 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। चूंकि इस मेले में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, बीएमसी एक महीने पहले से ही व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर देती है। इसी कड़ी में बीएमसी ने मैरी चर्च के आस-पास के इलाकों के 20 भूखंडों की नीलामी शुरू कर दी है। इन नीलामी वाले स्थान पर धार्मिक किताबें और धार्मिक सामग्री बेचने के लिए अस्थायी स्टॉल लगाए जाएंगे। बीएमसी के मुताबिक, प्रत्येक स्टॉल का आधार मूल्य ₹ 97,000 से शुरू होता है। पहले इन 20 स्टॉलों में से ज्यादातर 1 लाख रुपये से ज्यादा में बिके थे। इन स्टॉलों पर केवल धार्मिक वस्तुएं ही बेची जाएंगी।

बीएमसी कर रही माउंट मैरी मेले के लिए विशेष व्यवस्थाएं

बीएमसी के मुताबिक, इस साल यानी 2023 में इन 20 स्टॉल के अलावा माउंट मैरी चर्च के इलाके में करीब 400 स्टॉल लगाए जाएंगे और इनका बेस प्राइस 2,250 रुपये से शुरू होगा। 100 सालों से भी ज्यादा पुरानी परंपरा वाला यह त्योहार सितंबर के दूसरे रविवार को शुरू होता है। इस समय इस माउंट मैरी आयोजन में न केवल ईसाई बल्कि सभी धर्मों के लोग की भीड़ उमड़ते हुए देखने को मिलता है। यह मेला मुंबई का एक प्रमुख सामाजिक और धार्मिक आकर्षण है।

पिछले साल मेले में ये हुई थी तैयारी

माउंट मैरी मेले को बांद्रा मेले के नाम से भी जाना जाता है। इस अवधि के दौरान प्रतिदिन कम से कम एक लाख लोग चर्च आते हैं। पिछले कुछ वर्षों में, इस मेले में मोमबत्तियाँ, फूल, भोजन, खिलौने और कृत्रिम आभूषण बेचने वाले लगभग 430 स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉलों के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट के दिशा निर्देश थे। इसके मुताबिक, बीएमसी को स्थानीय निवासियों के लिए 260 स्टॉल रखने होंगे और बाकी स्टॉलों के लिए बाहरी लोगों को बोली लगाने की अनुमति होगी।

माउंट मैरी मेले की खासियत

दुनिया भर के चर्चित और खूबसूरत चर्चों में एक माउंट मैरी चर्च हैं। माउंट मैरी चर्च 1640 ई. में बनाया गया था। इसके साथ ही इसका पुनर्निर्माण 1761 में किया गया था। बता दें कि यह चर्च पिछले 300 से भी अधिक सालों से मुंबई की एक पहचान बना हुआ है। माउंट मैरी मेले को देखने के लिए बॉलीवुड केे सेलीब्रिटीज भी यहां पहुंच जाती हैं। इस मेले की भव्यता को शब्दों में पिरोना आसान नहीं है। अगर आप मुंबई में रहते हैं या मायानगरी में जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस मेले को जरूर देखें आपको अलग तरह का अनुभव प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें- Shobha Yatra in London: सात समंदर पार लंदन में निकाली गई भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा, आप भी देखें वीडियो

Tags

Next Story