Numerology 2021: मूलांक-9 के लिए कैसा होगा नया साल 2021, जानिए...

Numerology 2021: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 होता है। 9 नंबर का संबंध मंगल ग्रह से होता है। और इस साल 2021 का मूलांक है 5, जोकि बुध देवता का नंबर है। तो आइए जानते हैं कि बुध और मंगल का मिलन कैसा रहेगा।
मूलांक-9 करियर
साल 2021 में करियर के लिहाज से समय आपके अनुकूल होगा। यानि करियर आपका ठीक-ठाक चलता रहेगा। उसमें कोई बाधा नहीं आएगी। लेकिन आपको इस साल बहुत ज्यादा उन्नति के अवसर भी इस साल नहीं मिलेंगे। इसलिए इस साल आपका करियर जैसा भी चल रहा है उसे वैसा ही चलाते रहें। वैसे तो मूलांक-9 के जातकों का समाज सेवा में मन अधिक लगता है। लोगों की मदद करना, लोगों की सेवा करना और उन्हें सलाह देना, सोशल वर्क करना आप लोगों को बहुत अच्छा लगता है। साल 2021 में जून से दिसंबर के मध्य आपको अपने कामों में सफलता मिल सकती है।
मूलांक-9 आर्थिक स्थिति
साल 2021 में जून से दिसंबर तक का समय आपके लिए बहुत शुभ है। यानि साल 2021 का जून से आगे का समय आपके लिए धन दिलाने वाला रहेगा। और आपको आर्थिक रुप से उन्नति देने वाला रहेगा। साल के शुरूआती महीनों में आपके खर्चें बढ़ सकते हैं।
मूलांक-9 लव लाइफ
परिवार के साथ किसी तरह के मतभेद ना हों इसलिए खासकर साल के शुरूआती छह महीनों में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी भी बात पर जल्दबाजी में रियक्ट ना करें। नहीं तो परिवार में संतान और पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं। आप लोग ऊपर से कठोर दिखाई देते हैं लेकिन अंदर से नारियल की तरह मुलायम होते हैं। जो लोग आपके इस स्वभाव को पहचान लेते हैं उनके साथ आपके संबंध बहुत लंबे समय तक चलते हैं। स्पष्टवादी होने के कारण लोग कई बार आपकी बातों का बुरा भी मान जाते हैं।
मूलांक-9 स्वास्थ्य
साल के शुरूआती चार महीनों में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर बिलकुल अलर्ट रहना है। इस दौरान अपना खानपान ठीक रखेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
मूलांक-9 शुभ अंक
9, 18 और 27
मूलांक-9 शुभ कलर
लाल, गुलाबी
मूलांक-9 शुभ दिन
रविवार, मंगलवार और गुरुवार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS