Weekly Rashifal: 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच किसकी चमकेगी किस्मत, जानें पूरे सप्ताह का राशिफल

Weekly Rashifal: मेष से मीन की राशि तक सभी जातकों के लिए 10 जुलाई से 16 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल नीचे दिया गया है। इस राशिफल को पढ़कर अपनी राशि के हिसाब से जातक उपाय करके अपने दिन को खुशनुमा बना सकते हैं। आइये जानते हैं 10 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल...
जानें इस सप्ताह का राशिफल
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह थोड़ा सावधान रहना होगा। रीढ़ से संबंधित कोई समस्या आ सकती है। किसी बात की लापरवाही न बरतें। इस सप्ताह के मध्य में आप किसी एडवेंचर ट्रिप पर जा सकते हैं। इस सप्ताह में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसे आप बाखूबी निपटाने में सक्षम रहेंगे। सप्ताह के अंत तक नौकरी में अचानक पदोन्नति का अवसर प्राप्त हो सकता है। अपनी सेहत का खास ख्याल रखें।
उपाय- आलस का त्याग करें और अपने कार्यों पर ध्यान दें।
लकी रंग- व्हाइट
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह में बेवजह के तनाव हो सकते हैं। कुछ बातों को इग्नोर करना होगा, तभी आप तनाव से दूर रह सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में घरवालों की ओर से कुछ अच्छा संदेश मिल सकते हैं। जो जातक घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें घर की याद सताएगी। सप्ताह के अंत तक घर जाने का प्लान बना सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों के लिए सप्ताह के मध्य में सीनियर द्वारा कुछ अच्छा संदेश मिल सकता है। आय में वृद्धि का योग बन रहा है। सप्ताह के अंत में बदलते मौसम के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है। ध्यान रखें।
उपाय- प्रतिदिन शक्ति की साधना में श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का पाठ करें।
लकी रंग- लाल
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। मिथुन राशि के जातक को अपने फ्यूचर प्लान के बारे में किसी से शेयर नहीं करना होगा, इस बात का खास ध्यान रखें, तभी आगे सफलता मिल सकती है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उन्हें सप्ताह की शुरुआत में कुछ खुशखबरी मिल सकती है। आय में दोगुनी वृद्धि हो सकती है। सीनियर का भरपूर सहयोग मिल सकता है। घरवालों की ओर से जल्द ही कोई गुड न्यूज मिल सकता है, जिससे धन की प्राप्ति हो सकती है। आपके कार्य से खुश होकर ऑफिस के सभी लोग आपको सराहना देंगे।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करें।
लकी रंग- ग्रे
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपके सेहत में सुधार आ सकता है, जिससे घर में खुशियां बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है, जिससे आपको घबराना नहीं होगा। डट कर मुकाबला करना होगा। जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह में अचानक धन का मुनाफा हो सकता है। मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार संबंधित कार्य से सप्ताह के अंत में यात्रा करनी पड़ सकती है। ये यात्रा आपके लिए अधिक लाभदायक रहेगा। अपनी सेहत का खास ख्याल रखें वरना खराब हो सकती है।
उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में सफेद चंदन अर्पित करके रुद्राष्टकं का पाठ करें।
लकी रंग- लाल
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही आपकी सेहत खराब हो सकती है। सेहत संबंधित कोई लापरवाही न करें, बल्कि सावधानी बरतें। सप्ताह के पहला दिन आपको थकावट और मायूसी का अनुभव हो सकता है। सकारात्मक सोच रखें। नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। ऑफिस के कार्य से कहीं बाहर जाने का मौका मिल सकता है। ये यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
लकी रंग- पर्पल
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए यह सप्ताह मौज-मस्ती के साथ बीतने वाला है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कार्य को लेकर थोड़ा बिजी रहेंगे। किसी बात को लेकर घबराए नहीं वरना कार्य बिगड़ सकता है। कार्य में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको इस सप्ताह के मध्य में आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। जो जातक नौकरी नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा। किसी के बहकावे में आकर किसी बात का निर्णय न लें। कोई भी कार्य में जल्दबाजी न करें। सेहत का ध्यान रखें।
उपाय- प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और भगवान श्री विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
लकी रंग- हरा
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कार्य में थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है। जितना हो सके उन सब बातों से दूर रहें। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़ें, किसी भी कार्य को करने से पहले एक बार जरूर सोच-विचार कर लें। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में आपको परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत बिल्कुल अच्छी रहने वाली है।
उपाय- प्रतिदिन देवी दुर्गा को लाल पुष्प चढ़ाएं और पूजा कर दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
लकी रंग- ब्राउन
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। जो जातक घर से दूर रहकर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं, उन्हें घर की याद सताएगी। सप्ताह के पहले दिन ही घर जाने का प्लान बना सकते हैं। जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उन्हें अचानक दोस्तों की ओर से धन का लाभ हो सकता है। किसी नए कॉन्ट्रैक्ट पर बात-विचार हो सकता है। सप्ताह के मध्य में किसी बड़े बिजनेसमैन से मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें।
उपाय- प्रतिदिन हनुमत साधना करें और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
लकी रंग- पीला
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह में खुशियों से भरपूर रहेगा। सप्ताह के पहले दिन ही आपके घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। घर में खुशियां बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में किसी मांगलिक कार्य को लेकर बातचीत हो सकती है। हो सकता है सप्ताह के अंत में घर में किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। सभी घरवालों में खुशियां बनी रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। अपने खानपान का खास ख्याल रखें।
उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल दें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
लकी रंग- गुलाबी
मकर राशि
मकर राशि के जातकों का यह सप्ताह में आपको सावधानी बरतनी होगी। जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उन्हें कारोबार से संबंधित सप्ताह के पहले दिन ही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जो जातक राजनीति के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें अचानक किसी बड़े नेता से मिलने का अवसर मिल सकता है। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की साधना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें
लकी रंग- ब्लु
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मौज-मस्ती के साथ बीतने वाला है। जो जातक घर से दूर रहकर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं, उन्हें घर की याद सता सकती है। नौकरी कर रहे जातक को दूसरी जगह से नौकरी का ऑफर मिल सकता है। आय में दोगुना वृद्धि का योग बन रहा है। बदलते मौसम के कारण आपकी सेहत थोड़ी खराब हो सकती है। अपनी सेहत का खास ध्यान रखें।
उपाय- भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख चढ़ाएं और उनके मंत्र का जप करें।
लकी रंग- हरा
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह में अपनी मेंटल स्ट्रेंथ बढ़ाने की आवश्यकता है। सप्ताह के पहले दिन ही परिवार वालों की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आप अधिक प्रसन्न होंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। जो जातक शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए सप्ताह के तीसरा दिन शुभ रहेगा। सप्ताह के तीसरे दिन कोई भी कार्य करना आपके लिए शुभ रहेगा। किसी कार्य में जल्दबाजी न करें वरना नुकसान हो सकता है।
उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करें और नारायण कवच का पाठ करें।
लकी रंग- वायलेट
- यह साप्ताहिक राशिफल प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमरीश पाण्डेय के मुताबिक है। वे उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS