Weekly Rashifal: 14 अगस्त से 20 अगस्त के बीच किसकी चमकेगी किस्मत, जानें पूरे सप्ताह का राशिफल

Weekly Rashifal: 14 अगस्त से 20 अगस्त के बीच किसकी चमकेगी किस्मत, जानें पूरे सप्ताह का राशिफल
X
Weekly Rashifal: राशि के अनुसार, जानें 14 अगस्त से 20 अगस्त के बीच मेष से मीन राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह। पढ़ें अपना राशिफल...

Weekly Rashifal: मेष से मीन की राशि तक सभी जातकों के लिए 14 अगस्त से 20 अगस्त का साप्ताहिक राशिफल नीचे दिया गया है। इस राशिफल को पढ़कर अपनी राशि के हिसाब से जातक उपाय करके अपने दिन को खुशनुमा बना सकते हैं। आइये, जानते हैं 14 अगस्त से 20 अगस्त, 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल...

जानें इस सप्ताह का राशिफल (Weekly Rashifal)

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ निजी समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन इसी दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होंगे। जो जातक पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनको इस सप्ताह की शुरुआत में ही कामयाबी देखने को मिल सकती है। इस सप्ताह के दूसरे दिन आपके निजी जीवन और करियर के बीच तालमेल बिठाने के लिए आपको अपनी ऊर्जा और समय का प्रबंधन करना होगा। यदि कोई जातक लंबे समय से भूमि विवाद में फंसा हुआ है, तो इस सप्ताह के मध्य में छुटकारा मिल सकता है। सप्ताह के अंत तक आपके व्यवसाय में विस्तार देखने को मिल सकता है। नए कारोबार करने के बारे में भी सोच सकते हैं। इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है। ध्यान रखें।

उपाय: मंगलवार के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आपको अधिक लाभ होगा।

लकी रंग- सफेद

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन के लिए ठीक-ठाक रहेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके कार्य में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे आपको दोगुने का लाभ हो सकता है। इस सप्ताह में आपको अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की शैली में परिवर्तन लाना होगा, तभी अधिक मुनाफा हो सकता है। कार्य से संबंधित आप इस सप्ताह के मध्य में कहीं दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपको व्यापार अधिक मुनाफा हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें, वरना खराब हो सकता है।

उपाय- प्रतिदिन शक्ति की साधना में श्रीयंत्र की पूजा, श्रीसूक्त और शिव चालीसा का पाठ करें।

लकी रंग- लाल और नारंगी

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह में जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, वे अपना टारगेट पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों और विरोधियों से मिलाकर चलना होगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आपके जीवन की आवश्यकताएं बदल जाएंगी। इस सप्ताह आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव देखने को मिलेगा, जो आपको एक अगल इंसान बना सकता है। जो जातक कारोबार करना चाहते हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहेगा। इस सप्ताह के मध्य में आपके कारोबार में अधिक मुनाफा हो सकता है। सेहत बिल्कुल अच्छी रहने वाली है।

उपाय- हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें और चालीसा का नियमित पाठ करें।

लकी रंग- ग्रे, नीला

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह निजी जीवन और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सप्ताह के मध्य में आपको अपनी बुद्धि और विवेक पर जोर देना होगा। इस सप्ताह आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने का कई तरह के अवसर मिल सकता है। जो जातक राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाने के चाहते हैं, उनके लिए सप्ताह का तीसरा दिन बहुत ही शुभ रहेगा। किसी बड़े नेता से मुलाकात हो सकती है। बदलते मौसम के कारण आज आपकी सेहत में बदलाव देखने को मिल सकता है। सेहत का खास ख्याल रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और सफेद चंदन अर्पित करके रुद्राष्टक का पाठ करें।

लकी रंग- लाल, गुलाबी

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा। सप्ताह के बीच में आपको जीवन से संबंधित कुछ खुशियां मिल सकती हैं, जिससे आपको सुख-सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। सप्ताह की शुरुआती दिनों में आपको अपने जीवन और कार्य से जुड़े कुछ अच्छे शुभ संकेत मिल सकते हैं। इस सप्ताह के मध्य में आपके घर में कोई धार्मिक कार्य करने के बारे में विचार हो सकता है। सप्ताह के अंत तक घर में कोई मेहमान आ सकता है, जिससे घर में खुशियां बनी रहेंगी। आप थोड़ा व्यस्त रह सकते हैं। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनको आज ऑफिस में बॉस का साथ मिल सकता है। ऑफिस के कार्य के संबंध में सप्ताह के अंत तक आपको विदेश की यात्रा करना पड़ सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करें और साथ ही नारायण कवच का पाठ करें।

लकी रंग- पर्पल

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा। इस सप्ताह में आपको तमाम तरह की चिंताओं से मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण भी हो सकती हैं। सप्ताह की शुरुआती दिनों में आपको अपनी बुद्धि और विवेक पर विशेष ध्यान रखना होगा। किसी प्रभावी व्यक्ति की सहायता से भूमि-भवन विवाद दूर हो सकते हैं। इस सप्ताह के मध्य में आपको पैतृक संपत्ति से धन का लाभ हो सकता है। इस सप्ताह आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, वरना हानि का कारण बन सकता है। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकुल रहेगा। सीनियर का भरपूर सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कार्य करने की क्षमता बढ़ सकती है। सीनियर द्वारा कोई शुभ संदेश मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें, वरना खराब हो सकती है।

उपाय- प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और भगवान श्री विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

लकी रंग- हरा

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद ही शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआती में आपको अपने करियर-कारोबार से जुड़ा कोई शुभ संदेश मिल सकता है। जो जातक लंबे समय से नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे, उनको इस सप्ताह के मध्य में अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। सप्ताह के मध्य में सगे संबंधियों के यहां दावत पर जा सकते हैं। घर में भी कोई रिश्तेदारों का आवागमन हो सकता है। जो जातक राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, उसे सप्ताह के मध्य में सुनहरा मौका मिल सकता है। किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकता है। बदलते मौसम के कारण सप्ताह के अंत तक आपकी सेहत में बदलाव देखने को मिल सकती है। ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन देवी दुर्गा को लाल पुष्प चढ़ाएं और पूजा कर दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

लकी रंग- ब्राउन

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को यह सप्ताह फायदेमंद रहेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको अचानक धन का लाभ हो सकता है। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनको इस सप्ताह नौकरी में प्रमोशन होने की बातचीत हो सकती है। सीनियर और जूनियर का भरपूर सहयोग मिल सकता है। जिससे आपके कार्य में भी अधिक बदलाव देखा जा सकता है। जो जातक अविवाहित है, उनको इस सप्ताह के मध्य में रिश्ते की बात हो सकती है। घर में खुशियां बनी रहेगी। रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है। यह सप्ताह थोड़ा व्यस्तता के साथ बीत सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन हनुमत साधना करें और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

लकी रंग- पीला

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद ही शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआती दिनों में आपको कारोबार संबंधित कुछ शुभ संदेश मिल सकता है। कारोबार में अचानक दोगुने का मुनाफा हो सकता है। इस सप्ताह में आप अपने आप को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। जिससे कार्य करने की क्षमता और अधिक बढ़ सकती है। सीनियर का भरपूर सहयोग मिल सकता है। अगर कोई जातक कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, इस सप्ताह के मध्य में उनके लिए सबसे उत्तम रहेगा। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं। जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको सप्ताह की शुरुआती दिनों में ही अच्छी नौकरी मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल दें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

लकी रंग- गुलाबी

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह में सुख और सौभाग्य बना रहेगा। यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले आपके लिए कई गुना अधिक बेहतर साबित होने वाला है। इस सप्ताह में आपको घर और बाहर दोनों जहगों से अधिक सम्मान मिलेगा। जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनको इस सप्ताह में मनचाहे धन की प्राप्ति हो सकती है। अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो इस सप्ताह के मध्य में आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता है। आर्थिक स्थिति में पहले से अधिक सुधार होगा। यह सप्ताह आपके लिए कई मायनों में लाभप्रद रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को इसी सप्ताह के अंत तक प्रमोशन मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की साधना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

लकी रंग- ब्लू

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह में आपको कामयाब होने के कई सारे अवसर प्राप्त होंगे इसके साथ ही आपके अंदर एक अलग ऊर्जा बना रहेगा। लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक मामले इस सप्ताह में खत्म हो जाएंगे। घरवालों में खुशियों का माहौल एक बार फिर देखने को मिलेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छा रहेगा। ससुराल की ओर से आपको कोई शुभ संदेश मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में आप किसी मांगलिक कार्य में शामिल सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें, वरना खराब हो सकती है।

उपाय- भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख चढ़ाएं और उनके मंत्र का जप करें।

लकी रंग- हरा

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अगल ही रंग लेकर आएगा। इस सप्ताह में आपकी खुशियां डबल हो जाएगी। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उनको इस सप्ताह के दूसरे दिन अच्छी नौकरी मिल सकती है। इस सप्ताह के अंत तक आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने के लिए प्लान बना सकते हैं, यह प्लान सफल भी होगा। यात्रा मंगलमय रहेगी। मौज-मस्ती से भरपूर रहेगा। ज्यादा मौज-मस्ती के चक्कर में अपके कीमती सामान चोरी हो सकता है। ध्यान रखें। सप्ताह के अंत तक आपकी सेहत में बदलाव देखने को मिल सकता है। अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करें और नारायण कवच का पाठ करें।

लकी रंग- वायलेट

- यह साप्ताहिक राशिफल प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमरीश पाण्डेय के मुताबिक है। वे उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story