Weekly Rashifal: 19 से 25 जून के बीच किसकी चमकेगी किस्मत, जानें पूरे सप्ताह का राशिफल

Weekly Rashifal: 19 से 25 जून के बीच किसकी चमकेगी किस्मत, जानें पूरे सप्ताह का राशिफल
X
Weekly Rashifal: राशि के अनुसार, जानें 19 से 25 जून के बीच मेष से मीन राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह।

Weekly Rashifal: मेष से मीन की राशि तक सभी जातकों के लिए 19 जून से 25 जून का साप्ताहिक राशिफल नीचे दिया गया है। इस राशिफल को पढ़कर अपनी राशि के हिसाब से जातक उपाय करके अपने दिन को खुशनुमा बना सकते हैं। आइये जानते हैं 19 जून से लेकर 25 जून, 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल...

जानें इस सप्ताह का राशिफल

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खास रहने वाला है। इस सप्ताह में किसी कार्य को लेकर कहीं लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। परिवार में खुशियां बनी रहेगी। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। मन शांत रहेगा, जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनको नई जिम्मेदारी मिल सकती है। उस नई जिम्मेदारी को आप बखूबी निभा पाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। घरवालों की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस सप्ताह जातक का पढ़ाई के प्रति झुकाव होगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। मन शांत रहेगा। सेहत का ख्याल रखें।

उपाय- शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ओम नम: शिवाय मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करें।

वृषभ राशि

यह सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। अपने आप को किसी के सामने बेहतर बताने से बचें। इस सप्ताह में आपकी आय में वृद्धि होने की बातचीत हो सकती है। सप्ताह के अंत तक आपके सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। आप इस सप्ताह में नए प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं। परिवार में खुशियां बनी रहेगी। इस सप्ताह में आपके घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं, जिससे घर में रौनक बनी रहेगी। शिक्षा के प्रति झुकाव होगा। सेहत अच्छी रहेगी।

उपाय- प्रतिदिन शक्ति की साधना में श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का पाठ करें।

मिथुन राशि

इस सप्ताह में मिथुन राशि के जातकों को बेहद ही सावधानी और समझदारी के साथ कार्य करने की जरूरत रहेगी। अपने गुस्से पर काबू रखें। अपने आप को किसी के सामने बेहतर बताने से बचें। इस सप्ताह में आपकी आय में वृद्धि होने की बातचीत हो सकती है। परिवार में खुशियां बनी रहेगी। माता-पिता की ओर से कोई महंगी वस्तुएं मिल सकती है। सप्ताह के अंत तक आपके सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। बदलते मौसम के कारण इस सप्ताह के मध्य में आपकी सेहत बिगड़ सकती है। ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों का यह सप्ताह मौज-मस्ती के साथ बीतने वाला है। सप्ताह के मध्य में घर की मरम्मत या साज-सज्जा में जेब से ज्यादा धन खर्च हो सकता है, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस सप्ताह के मध्य में घरेलू समस्याएं भी सामने आ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन तनाव भरा हो सकता है, जो जातक इस सप्ताह में कारोबार करने के बारे में योजना बना रहे हैं, उनको कार्यक्षेत्र में घाटा हो सकता है। बदलते मौसम के कारण इस सप्ताह के मध्य में आपकी सेहत बिगड़ सकती है। ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में सफेद चंदन अर्पित करके रुद्राष्टकं का पाठ करें।

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह के मध्य में आप जीवनसाथी के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा मंगलमय रहेगी, लेकिन निजी संबंधों में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है, जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी होगी। धन का लाभ होगा। अपने कार्य के प्रति हमेशा सचेत रहना होगा। इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा। तभी आप आगे बढ़ सकते हैं। इस सप्ताह में आपका भाग्य आपके साथ है। कोई भी कार्य करने पर शुभ परिणाम मिलेगा, जो जातक शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहेगा। कोई भी फॉर्म भरने पर नौकरी की प्राप्ति होगी। सेहत का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।

कन्या

कन्या राशि के लिए यह सप्ताह सुख और सौभाग्य भरा रहेगा, लेकिन इसके लिए आपको घर-परिवार से जुड़ी कुछ छोटी-मोटी परेशानियों को इग्नोर करना होगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह में आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी। साथ ही आप अपने व्यवहार के जरिए तमाम लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह करियर और कारोबार में गजब की प्रगति देखने को मिल सकती है। आपका व्यवहार आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगा। इस सप्ताह दिल की बात अपने करीबियों को बताने पर आपका काम बन सकता है, जो जातक व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहेगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहेगा। इस सप्ताह के शुरू में कार्यक्षेत्र में थोड़ी बहुत मुश्किलें आ सकती हैं। इस सप्ताह के मध्य में आपके विरोधी भी सक्रिय रह सकते हैं, लेकिन इष्ट-मित्रों और सीनियर की मदद से सभी दिक्कतों को दूर करने में कामयाब रहेंगे। अगर आप व्यापार से जुड़े हैं, तो आपको अपने व्यवसाय करने के तरीकों में अमूल-चूल बदलाव लाने पड़ सकते हैं। इस सप्ताह कामकाजी महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक दिक्कत आ सकती हैं। इस सप्ताह में आपकी सेहत बिल्कुल अच्छी रहने वाली है।

उपाय- प्रतिदिन देवी दुर्गा को लाल पुष्प चढ़ाएं और पूजा कर दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह में कामकाज का थोड़ा दबाव बन सकता है, आपकी सीनियर और जूनियर से अनबन भी हो सकती है, लेकिन आपको इस तरह की स्थिति से बचने का पूरा प्रयास करना होगा। इस सप्ताह में छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करना होगा, जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उनको धन का लेन-देन करना हो सकता है। इस सप्ताह में विदेश जाने का प्लान बना सकते हैं। इस दौरान आपको अचानक से करियर या कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी को धन उधार देते समय सोच-समझकर निर्णय लें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें।

उपाय- प्रतिदिन हनुमत साधना करें और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह में जीवन से जुड़ी कुछ खुशखबरी मिल सकती है, जिससे आपका मन खुश रहेगा, जो जातक कारोबार में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सप्ताह लक्की हो सकता है। बिजनेस के क्षेत्र में अचानक धन का लाभ होगा। इस सप्ताह के मध्य में आप अपनी प्रेमिका के साथ कहीं दूर यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा बहुत ही खूबसूरत रहेगी, जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकुल रहेगा। कार्य में थोड़ा-बहुत दबाव बन सकता है। जिससे आपकी मानसिक स्थिति खराब हो सकती है। ज्यादा टेंशन न लें अन्यथा स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल दें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों का यह सप्ताह कुछ राहत भरा रह सकता है। इस सप्ताह के मध्य में आपकी सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी, जो जातक रियल स्टेट में कारोबार करते हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहेगा। जमीन से संबंधित सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी। नौकरी रहे जातकों की अचानक पदोन्नति हो सकती है। आय में भी वृद्धि हो सकती है। घरवालों की ओर से सप्ताह के मध्य में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सप्ताह के अंत तक घर में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की साधना करें और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहेगा। इस सप्ताह की शुरुआत से ही हर काम पूरे होंगे। इस सप्ताह आपके अंदर एक अलग ही प्रकार की ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिल सकता है। आप अपने व्यवहार के जरिए सीनियर-जूनियर से काम निकलवाने में सफल होंगे। सप्ताह के मध्य में घर में खुशियों का माहौल बन सकता है। आप सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आप खुश होंगे। नौकरी करने वालों जातकों की आय में वृद्धि हो सकती है, लेकिन सेहत थोड़ी खराब हो सकती है। खानपान का खास ध्यान रखें।

उपाय- भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख चढ़ाएं और उनके मंत्र का जप करें।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन और समय के लिए अनुकूल रहेगा। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से शीघ्र ही यह दूर हो जाएगा। इस सप्ताह में आपके अच्छे संबंध बन सकते हैं, जो जातक रोजगार कर रहे हैं, उनको कार्यक्षेत्र में नया कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। रोजगार में दोगुनी वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के आरंभ में घर-ऑफिस की मरम्मत संबंधित कोई कार्य करने के बारे में सोच सकते हैं। इस सप्ताह के मध्य में आपके परिवार से संबंधित कुछ समस्याएं आ सकती हैं, जिसे आप अनदेखा न करें अन्यथा आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करें और नारायण कवच का पाठ करें।

- यह साप्ताहिक राशिफल प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमरीश पाण्डेय के मुताबिक है। वे बनारस के रहने वाले हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story