Ravivar ke Upay : खुशहाल जीवन के लिए रविवार के दिन जरुर करें ये काम

Ravivar ke Upay : जीवन को अच्छा और सुख-सुविधापूर्ण जीवन जीने के लिए कुंडली में सूर्य का मजबूत होना बहुत जरुरी है। वहीं रविवार के दिन कुछ उपायों को करने से भी जीवन में खुशहाली आती है और व्यक्ति का जीवन संपन्नता से भर जाता है और वहीं दरिद्रता व परेशानियों के लिए उस व्यक्ति के जीवन में कोई स्थान नहीं रहता। यदि आपके जीवन में भी दुख-तकलीफों ने बसेरा जमा लिया है और जीवन में बढ़ती परेशानियों के कारण आपका जीवन दुखदायी अवस्था तक पहुंच गया है। तथा आपको इन परेशानियों से निजात पाने और जीवन में खुशहाली और रौनक वापस लाने के लिए कोई उपाय नहीं सूझ रहा है तो आप ज्योतिष अथवा लाल किताब के कुछ उपायों का सहारा लेकर अपने जीवन को फिर से संपन्न और खुशहाल बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं रविवार के उपायों के बारे में जिससे आपका जीवन शुशहाल हो जाए और आपके घर में किसी भी चीज की कोई कमी ना रहें।
ये भी पढ़ें: Ravivar ke Upay : रविवार के दिन ये टोटके आपको शीघ्र ही कर देते हैं मालामाल, जानें कैसे करें
खुशहाल जीवन के उपाय
1. रविवार के दिन अगर आप घर से किसी अहम काम के लिए निकल रहे हैं तो उससे पहले गाय को रोटी खिला दें और संभव हो तो पूजा भी करें।
2. इस दिन एक पात्र लें और उसमें जल भर लें। इसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं।
3. इस दिन घर का चाहें कोई भी सदस्य घर से निकल रहा हो तो उसे माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
4. आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को दें।
5. घर से किसी भी महत्वपूर्ण कार्य पर जाने से पहले अपने माता-पिता और घर के सभी बड़े लोगों का आशीर्वाद लें।
6. रविवार के दिन कुत्ते को रोटी जरुर खिलाएं।
7.रविवार के दिन एक तांबे का लोटा लें और उसमें जल भरकर उसके बाद थोड़ा कुमकुम और गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें।
8.रविवार के दिन अपने घर की छत पर पक्षियों को दाना जरुर डालें।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS