Tantra shastra : भूतों को भी डराती हैं ये चीजें, घर में रखते ही दूर हो जाएगा प्रेतों का साया

Tantra shastra : कई घरों में भूत और प्रेत आदि शक्तियों का साया मौजूद रहता है। और इसी कारण ऐसे घरों में रहने वाले लोग काफी मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं कर पाते हैं। ऐसे घरों में मौजूद नकारात्मक शक्तियों के ये लोग अस्वस्थ रहने लग जाते हैं। और उनके जीवन में धन की हानि समेत अनेक प्रकार की परेशानियां आ जाती हैं। भूत-प्रेत आदि ऐसी ही नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए हमारे शास्त्रों में अनेक उपाय बताए गए हैं। जिनका प्रयोग करने से आप भूत-प्रेत जैसी शक्तियों को अपने घर से भगा सकते हैं और अपने जीवन को आबाद कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं तंत्र शास्त्र के कुछ ऐसे ही कुछ तंत्रिक और चमत्कारी उपायों के बारे में।
Also Read: Jyotish shastra: कौनसी राशि में क्या कमियां हैं, किस कारण लोग नहीं कर पाते उन्नति, जानिए...
- धार्मिक पुस्तकों में बताया गया है कि भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियां नमक से डरती हैं। ऐसा माना जाता है कि नमक नकारात्मक शक्तियों को आपके घर से निकालकर सकारात्मकता वातावरण का निर्माण करता है। इसलिए आप अपने घर के प्रत्येक कोने में साबुत नमक किसी कागज अथवा कपड़े में लपेटकर रख दें। और इसे प्रत्येक सप्ताह बदलते रहें। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी भूत-प्रेत का साया नहीं रहेगा।
- जिन लोगों पर नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं ऐसे लोगों को प्रतिदिन लौंग, रक्त-चंदन, धूप, लोहबान, गौरोचन, केसर, बंसलोचन, समुद्र-सोख, अरबा चावल, कस्तूरी, नागकेसर, जई, भालू के बाल व सुई को भोजपत्र के साथ अपने शरीर व लग्न के अनुकूल धातु के ताबीज में भरकर गले में धारण करना चाहिए। लेकिन इस उपाय को मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए।
- भूत-प्रेत घर में ऐसी जगह ढूढंते हैं जहां वे आराम से फल-फूल सकें। घर का बाथरूम भी ऐसा ही स्थान माना जाता है। बाथरूम में अंधेरा और गंदगी होने के कारण बुरी आत्मा इसे अपना बसेरा बना लेती हैं। लाल किताब के अनुसार बाथरूम में किसी कांच के जार अथवा कटोरी में समुद्री नमक भरकर रख देने से बुरी आत्माओं का वास आपके बाथरूम से खत्म हो जाता है। लेकिन आप इस समु्द्री नमक को एक पखवाड़े में बदलते रहें।
- अगर कोई व्यक्ति भूत-प्रेत आदि की बाधा से परेशान है तो मंगलवार और शनिवार को जावित्री व श्वेत अपराजिता के पत्ते पीसकर उसके रस को पीड़ित व्यक्ति को सुंघा दें। इस उपाय के प्रभाव से उस व्यक्ति को भूत-प्रेत आदि नकारात्मक शक्ति के बंधन से मुक्ति मिल जाएगी।
- प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए पुष्य नक्षत्र में चिरचिटे अथवा धतूरे के पौधे को जमीन में उल्टा गाढ़ दें। यानि आप जड़ का हिस्सा बाहर की ओर रखें, जबकि पौधे को पूरी तरह से जमीन के अंदर गाढ़ दें। इस उपाय के प्रभाव से बुरी आत्माएं कभी आपके घर के आसपास या पीड़ित व्यक्ति के आसपास भी नहीं फटकेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS