Rishi Panchami 2020 Date In India : ऋषि पंचमी व्रत की उद्यापन विधि

Rishi Panchami 2020 Date In India : ऋषि पंचमी  व्रत की उद्यापन विधि
X
Rishi Panchami 2020 Date In India : ऋषि पंचमी व्रत की उद्यापन विधि (Rishi Panchami Vrat Udyapan Vidhi in Hindi) आपके लिए जानना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि बिना उद्यापन के आप ऋषि पंचमी व्रत (Rishi Panchami Vrat) को नहीं छोड़ सकती और यदि आप ऐसा करती हैं तो आपको अपने पापों से मुक्ति नहीं मिलेगी तो चलिए जानते हैं ऋषि पंचमी व्रत की उद्यापन विधि।

Rishi Panchami 2020 Date In India : ऋषि पंचमी का व्रत 23 अगस्त 2020 (Rishi Panchami Vrat 23 August 2020) को रखा जाएगा। यह व्रत मासिक धर्म में हुई गलतियों के पापों के प्रायश्चिक के लिए रखा जाता है। लेकिन कई बार महिलाएं कुछ परेशानियों के कारण व्रत नहीं रख पाती। ऐसे में आपको यह व्रत उद्यापन (Vrat Udyapan) करके ही छोड़ना चाहिए। जिससे आप पाप की भागीदार न बन सकें तो चलिए जानते हैं ऋषि पंचमी व्रत की उद्यापन विधि।

ऋषि पंचमी व्रत कीं सपूर्ण उद्यापन विधि (Rishi Panchami Vrat Ki Sampurn Udyapan Vidhi)

1. ऋषि पंचमी का उद्यापन करने वाली महिला को इस दिन सुबह जल्दी उठकर साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।

2. आप चाहें ऋषि पंचमी व्रत के उद्यापन की विधि किसी ब्राह्मण से करा सकती हैं या फिर स्वंय भी कर सकती हैं।

3.ऋषि पंचमी के दिन सात पुरोहितों को भोजन के लिए आमंत्रित करें और सप्तऋषि मानकर उनका पूजन करें।

4. पुरोहितों को भोजन कराने से पहले ऋषि पंचमी की पूजा अवश्य करें। इसके लिए पहले पूरे घर को गाय के गोबर से लिपें।

5. इसके बाद सप्तऋषि और देवी अरूंधती की प्रतिमा बनाएं और फिर कलश की स्थापना करें।

6. कलश की स्थापना के बाद हल्दी, कुमकुम ,चदंन, पुष्प और अक्षत से पूजा करें।

7.इसके बाद कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतम:।जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषय: स्मृता:।।गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।। मंत्र का जाप करें।

8.मंत्र जाप के बाद सप्तऋषियों की कथा सुने और उसके बाद सातों पुरोहितों को सप्तऋषि मानकर उन्हें भोजन कराएं।

9. भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा देकर उनका आर्शीवाद अवश्य लें।

10.उद्यापन विधि संपन्न होने के बाद गाय को भोजन अवश्य कराएं क्योंकि गाय में सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है।

Tags

Next Story