Rishi Panchami 2020 Kab Hai : ऋषि पंचमी पर इन नियमों का जरूर करें पालन, नहीं तो अधूरा रह जाएगा आपका व्रत

Rishi Panchami 2020 Kab Hai : ऋषि पंचमी पर इन नियमों का जरूर करें पालन, नहीं तो अधूरा रह जाएगा आपका व्रत
X
Rishi Panchami 2020 Kab Hai : ऋषि पंचमी का व्रत (Rishi Panchami Vrat) करने से महिलाओं को मासिक धर्म हुई गलतियों से मुक्ति मिलती है और उन्हें किसी भी प्रकार का कोई पाप नहीं लगता।लेकिन ऋषि पंचमी व्रत के भी कुछ नियम हैं।जिनका पालना करना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है तो चलिए जानते हैं ऋषि पंचमी व्रत के नियम (Rishi Panchami Fast Rules)

Rishi Panchami 2020 Kab Hai : ऋषि पंचमी 23 अगस्त 2020 (Rishi Panchami 23 August 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखने से महिलाओं को उनकी अपवित्रता के कारण हुई गलतियों से छुटकारा मिलता है। लेकिन ऋषि पंचमी के व्रत (Rishi Panchami Vrat 2020) को करने से पहले आपको उसके नियम अवश्य ही जान लेने चाहिए। जिससे आपका व्रत पूर्ण हो सके और सप्तऋषियों का आर्शीवाद मिल सके।

ऋषि पंचमी व्रत के नियम (Rishi Panchami Vrat Ke Niyam)

1. ऋषि पंचमी के दिन सप्तऋषियों और देवी अरूंधति की पूजा की जाती है। इसलिए आप स्नान करने के बाद इनकी प्रतिमा अवश्य बनाएं।

2. इस दिन गाय के गोबर से पूरे घर को लिपा जाता है। इसलिए अपने घर को गाय के गोबर से अवश्य लिपें।

3. सप्तऋषियों की पूजा करते समय कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतम:।जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषय: स्मृता:।।गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।।मंत्र का जाप अवश्य करें।

4. यदि आपने ऋषि पंचमी का व्रत किया है तो आपको इस किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए और न हीं किसी को अपशब्द कहने चाहिए।

5. आपको इस दिन घर पर आए किसी भी भिक्षुक को खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए।

6.ऋषि पंचमी के दिन घर में लहसून और प्याज का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।

7. यदि संभव हो तो इस दिन ऋषियों और साधु महात्माओं की सेवा अवश्य करें।

8. ऋषि पंचमी के दिन आपको किसी भी पक्षी को न तो मारना चाहिए और न हीं उसे सताना चाहिए।

9. आपको ऋषि पंचमी के दिन जमींन में बोया हुआ अनाज ही ग्रहण करना चाहिए।

10.ऋषि पंचमी के व्रत का पारण करने के बाद किसी ब्राह्मण को अन्न और दक्षिणा दान में अवश्य दें।

Tags

Next Story