Rishi Panchami 2022: ऋषि पंचमी कब है, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजाविधि

Rishi Panchami 2022: ऋषि पंचमी कब है, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजाविधि
X
Rishi Panchami 2022: हिन्दू धर्म में ऋषि पंचमी का बहुत बड़ा महत्व है। भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन ऋषि पंचमी मनायी जाती है। ऋषि पंचमी के दिन सप्तऋषियों की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पंचमी के दिन सप्तऋषियों की पूजा करने से महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित दोषों से मुक्ति मिलती है।

Rishi Panchami 2022: हिन्दू धर्म में ऋषि पंचमी का बहुत बड़ा महत्व है। भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन ऋषि पंचमी मनायी जाती है। ऋषि पंचमी के दिन सप्तऋषियों की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पंचमी के दिन सप्तऋषियों की पूजा करने से महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित दोषों से मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं साल 2022 में ऋषि पंचमी कब है, इसका शुभ मुहूर्त क्या होगा और ऋषि पंचमी की पूजा विधि क्या है।

ऋषि पंचमी शुभ मुहूर्त 2022

ऋषि पंचमी तिथि

31 अगस्त 2022

ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त

31 अगस्त सुबह 11:37 बजे से दोपहर 02:15 बजे तक।

पंचमी तिथि प्रारंभ

31 अगस्त दोपहर 03:23 बजे

पंचमी तिथि समापन

01 सितंबर दोपहर 02:49 बजे

ऋषि पंचमी पूजाविधि

ऋषि पंचमी के दिन महिलाओं को सुबह जल्दी उठकर किसी पवित्र नदी, सरोवर या कुंड में स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए। इसके बाद अगर संभव हो तो गाय के गोबर से घर को लीप लें। या पूजास्थल को गंगाजल या शुद्ध जल का छिड़कांव कर पवित्र कर लें और मां अरुधती और सप्तऋषियों की प्रतिमा बनाएं और पूजास्थल पर स्थापित करें। इसके बाद कलश स्थापना करके हल्दी, कुमकुम, चंदन आदि से उनका तिलक करें और पुष्प और अक्षत अर्पित करें। इसके बाद सप्तऋषियों के मंत्र का जाप करें और इस व्रत की कथा का श्रवण करें।

मंत्र

कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः।

जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः॥

दहंतु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नमः॥

पौराणिक मान्यता है कि, इस मंत्र के जाप से कई जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं और सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं। महिलाओं को ऋषि पंचमी का व्रत पूर्ण विधि विधान से जरुर करना चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story