Safla Ekadashi 2022: सफला एकादशी के दिन जरुर करें ये काम, मिलेगा श्रीहरि का आशीर्वाद

Safla Ekadashi 2022: प्रत्येक महीने में दोनों पक्षों में एक-एक एकादशी तिथि आती हैं। इसीलिए हर महीने दो एकादशी तिथि पड़ती है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बहुत अधिक प्रिय होती है। इस दिन भगवान श्रीहरि के भक्त उनका व्रत और पूजन करते हैं। एकादशी के दिन व्रती शुद्ध अंतकरण से व्रत रखते हुए अपने आराध्य भगवान विष्णु की साधना में लीन हो जाते हैं और उनकी कृपा पाने की प्रार्थना करते हैं। ऐसा करने से भगवान विष्णु बहुत ही अधिक प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। वहीं अब पौष मास चल रहा है और पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आने ही वाली है। पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। जोकि भगवान विष्णु की कृपा पाने की एक महत्वपूर्ण तिथि है। तो आइए जानते हैं सफल एकादशी के दिन ऐसा क्या करें जिससे भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाएं।
सफला एकादशी शुभ मुहूर्त 2022
सफला एकादशी तिथि और वार | 19 दिसंबर 2022, दिन सोमवार |
एकादशी तिथि प्रारंभ | 19 दिसंबर सुबह 03:32 AM |
एकादशी तिथि समाप्त | 20 दिसंबर सुबह 02:32 AM |
व्रत पारण का समय | 20 दिसंबर सुबह 08:05 बजे से 09:13 बजे तक। |
सफला एकादशी व्रत के दौरान करें ये काम
- एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
- सफला एकादशी के दिन श्रीविष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
- सफला एकादशी के दिन 10 माला गुरुमंत्र का जप कर लें।
- सफला एकादशी के दिन के समय शयन ना करें।
- सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और तुलसी जी की पूजा करें।
- सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के नाम से भजन-कीर्तन करें।
- सफला एकादशी के दिन हिंसा बिल्कुल ना करें।
- सफला एकादशी के दिन अपने घर के बुजुर्गों का अपमान ना करें।
- सफला एकादशी के दिन स्त्रियों का सम्मान करें और किसी भी प्रकार का गलत विचार अपने मन में ना लाएं।
- सफला एकादशी के दिन पेड़-पौधों को किसी भी प्रकार की हानि ना पहुंचाएं।
- सफला एकादशी के दिन बच्चों को ना डांटें।
- सफला एकादशी के दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय श्रीकृष्ण शरणं ममः मंत्र का जाप करें।
- सफला एकादशी के दिन अधिक से अधिक समय भगवान के चिंतन और ध्यान-साधना में व्यतीत करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS