Safla Ekadashi 2022: महादेव के संग करें आज भगवान विष्णु की पूजा, सभी मनोकामना होंगी पूरी

Safla Ekadashi 2022: महादेव के संग करें आज भगवान विष्णु की पूजा, सभी मनोकामना होंगी पूरी
X
Safla Ekadashi 2022: 19 दिसंबर 2022, सोमवार के दिन आज पौष मास की सफला एकादशी का शुभ योग बन रहा है। ज्योतिष की मानें तो यह बहुत ही उत्तम योगों में से एक योग है। क्योंकि पौष मास के साथ ही खरमास भी चल रहा है और इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।

Safla Ekadashi 2022: 19 दिसंबर 2022, सोमवार के दिन आज पौष मास की सफला एकादशी का शुभ योग बन रहा है। ज्योतिष की मानें तो यह बहुत ही उत्तम योगों में से एक योग है। क्योंकि पौष मास के साथ ही खरमास भी चल रहा है और इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। साथ ही इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा करने का महत्व होता है। सफला एकादशी का व्रत करने से व्रती को प्रत्येक कार्य में सफलता तो प्राप्त होती ही है और साथ ही भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। वहीं ऐसे शुभ संयोग में आज सोमवार का दिन होने के कारण इस पावन योग में हर और हरि यानि महादेव और भगवान विष्णु की पूजा का पावन पुनीत योग बन गया है। ऐसे में भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की पूजा करने से व्रती के सभी मनोरथ पूर्ण हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं आज सफला एकादशी के दिन कैसे करें महादेव और श्रीहरि की पूजा।

सफला एकादशी के दिन स्नान आदि करके व्रत का संकल्प करें। वहीं अगर आप सोमवार व्रत रखते हैं तो महादेव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प करें और अगर आप एकादशी व्रत रखते हैं तो भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। इसके बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें और विधि विधान से महादेव और भगवान विष्णु को विधिवत स्नान कराकर उन्हें एक चौकी अथवा पूजाघर में स्थापित करें। इसके बाद महादेव को उनके पसंद की वस्तुएं अर्पित करें और भगवान विष्णु को उनके पसंद की सभी वस्तुएं अर्पित करें। लेकिन ध्यान रखें कि, महादेव को तुलसी पत्र भूलकर भी ना चढ़ाएं। इसके बाद सफला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें अथवा सुनें। अंत में भगवान की आरती करके प्रसाद का वितरण करें। तथा पूरे दिन व्रत करें।

वहीं अगर आपने सोमवार का व्रत किया है तो आप शाम के समय व्रत का पारण कर सकते हैं और अगर आपने एकादशी व्रत किया है तो आप अगले दिन द्वादशी तिथि में व्रत पारण मुहूर्त में ही व्रत का पारण करें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी और आपको महादेव के साथ में भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story