Sakat Chauth 2021 : आज करें सुपारी के ये उपाय, संतान की लंबी आयु के साथ ही होंगी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी

Sakat Chauth 2021 :  आज करें सुपारी के ये उपाय, संतान की लंबी आयु के साथ ही होंगी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी
X
Sakat Chauth 2021 : माघ माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकट चौथ या तिल चौथ कहा जाता है। सकट चौथ के दिन गणेश जी की पूजा का विधान है। संतान की लंबी आयु के लिए और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सकट चौथ का व्रत बहुत फलदायी रहता है। अगर आप इस दिन कुछ विशेष उपाय कर लें तो आपके सारे काम बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं सकट चौथ के दिन सुपारी से जुड़े कुछ विशेष उपायों के बारे में।

Sakat Chauth 2021 : माघ माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकट चौथ (Sakat Chauth) या तिल चौथ (Til Chauth) कहा जाता है। सकट चौथ (Sakat Chauth) के दिन गणेश जी (Ganesh) की पूजा का विधान है। संतान की लंबी आयु के लिए और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat) बहुत फलदायी रहता है। अगर आप इस दिन कुछ विशेष उपाय कर लें तो आपके सारे काम बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं सकट चौथ (Sakat Chauth) के दिन सुपारी से जुड़े कुछ विशेष उपायों (Supari ke Upay) के बारे में।

Also Read : Swapan Shastra : सपने में बन्दर देखने के ये मतलब जानकर चौक जाएंगे आप

सकट चौथ के उपाय (Sakat Chauth Ke Upay)

  • धन की प्राप्ति के लिए एक लाल कपड़े पर श्रीयंत्र रखें। उसके बीच में एक सुपारी रखें। और अब गणेश जी के साथ सुपारी का भी पूजन करें। पूजन के बाद इस सुपारी को लाल रंग के कपड़े में ही लपेट कर अपनी तिजोरी या धन क्षेत्र में रख लें।
  • अगर आपकी तरक्की नहीं हो रही है तो आप आज सकट चौथ के दिन घर के पूर्व-उत्तर दिशा में सुपारी रखें। और सुपारी को चांदी के किसी पात्र में रखें। और प्रतिदिन इसे धूप-दीप दिखाएं। ऐसा करने से आपको आश्चर्यजनक लाभ होंगे।
  • मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए सकट चौथ के दिन आपको ढाई सूड़ वाले गणपति की पूजा करनी चाहिए।
  • मनचाही नौकरी के लिए सकट चौथ के दिन गणेश जी को दो इलायची और दो सुपारी अवश्य चढ़ाएं।
  • घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए पूजा के स्थान पर एक सुपारी और तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रखें। और साथ ही इसमें दक्षिणा भी रखें।
  • संतान की लंबी आयु के लिए और सलामती के लिए सकट चौथ के दिन तिल और गुड़ से बनी मिठाई का गणेश जी को भोग लगाना चाहिए।
  • गणपति को सकट चौथ के दिन लड्डू, दूर्वा और पीले फूल चढ़ाने से गभवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
  • सकट चौथ का व्रत फलाहारी रखना चाहिए। ऐसा करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। और आपको निरोगी काया प्राप्त होती है।
  • सकट चौथ के दिन शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य दें। इस दौरान गणेश जी का ध्यान अवश्य करें।
  • जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप ओम गं गणपतये नमः मंत्र का एक माला जाप अवश्य करें। इससे आपको जीवन में आ रही सभी परेशानियों से निजात मिलती है।

Tags

Next Story