Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर करें भगवान गणेश की आरती, देंगे रिद्धि सिद्धि का वरदान

Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर करें भगवान गणेश की आरती, देंगे रिद्धि सिद्धि का वरदान
X

Sakat Chauth 2022: भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाले प्रथम पूज्य देव हैं। वहीं माघ कृष्ण चौथ के दिन भगवान गणेश को समर्पित सकट चौथ का पर्व मनाया जाता है और इस तिल चौथ समेत कई नामों से जाना जाता है। माघी चौथ के दिन भगवान गणेश की विधि विधान से व्रत रखकर पूजा की जाती है और संतान की दीर्घायु के लिए भगवान गजानन से प्रार्थना की जाती है। तो आइए आज सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की आरती कर उनसे संतान की दीर्घायु का वरदान प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: शीघ्र विवाह एवं दांपत्य सुख पाने के लिए कर लें ये काम, होगा चट मंगनी पट ब्याह

((श्रीगणेश जी की आरती))

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

एकदन्त दयावन्त, चार भुजाधारी।

माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी॥

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा।

लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा॥

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

अँधे को आँख देत, कोढ़िन को काया।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥

'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story