Sakun Shastra : काली बिल्ली जब आपको दिखायी दे तो बिलकुल ना घबराएं, जानें इसके ये शुभ और अशुभ संकेत

Sakun Shastra : काली बिल्ली जब आपको दिखायी दे तो बिलकुल ना घबराएं, जानें इसके ये शुभ और अशुभ संकेत
X
Sakun Shastra : हमारे घरों में बहुतसी मान्यताएं ऐसी हैं जो हमें आने वाले समय में होने वाली प्रिय और अप्रिय घटनाओं का संकेत देती हैं। इसी तरह बिल्ली को लेकर भी कई मान्यताएं प्रचलित हैं।

Sakun Shastra : हमारे घरों में बहुतसी मान्यताएं ऐसी हैं जो हमें आने वाले समय में होने वाली प्रिय और अप्रिय घटनाओं का संकेत देती हैं। इसी तरह बिल्ली को लेकर भी कई मान्यताएं प्रचलित हैं। बड़े बुजुर्गों को अकसर कहते सुना होगा कि, बिल्ली दिखायी देना अशुभ होता है। घर के आसपास बिल्ली का रोना किसी अप्रिय घटना का संकेत माना जाता है। परन्तु कई चीजें ऐसी भी हैं जो बिल्ली के दिखने पर शुभ घटनाओं के संकेत देता है। तो आइए जानते हैं बिल्ली से जुड़े इन संकेतों के बारे में...

बिल्ली का बार-बार घर में आना धार्मिक ग्रंथों में अशुभ बताया गया है। परन्तु शकुन शास्त्र में काली बिल्ली से जुड़े कई शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में जिक्र किया गया है।

यदि कहीं जाते वक्त बिल्ली दांयी तरफ से बांयी तरफ रास्ता काट दे तो यह बहुत ही अशुभ संकेत होता है।

साथ ही वहीं अगर कोई बिल्ली आपके घर में मल त्याग दे तो वहां पर अनहोनी होने के संकेत मिलते हैं।

यदि किसी व्यक्ति को सपने में काली बिल्ली दिखायी दे तो इसका अर्थ है कि, आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा नुकसान होने वाला होता है। वहीं काली बिल्ली का सपना देखने से धन लाभ के संकेत भी मिलते हैं।

यदि आपको सुबह-सुबह काली बिल्ली दिख जाए तो इसका मतलब है कि, आपके घर में मेहमान आने वाले हैं या आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

यदि किसी व्यक्ति के सपने में काली बिल्ली खुद पर या किसी और पर हमला करते हुए दिखाई दे तो यह बहुत ही अशुभ संकेत होता है।

वहीं यदि काली बिल्ली घर में आकर वापस चली जाए तो ये सौभाग्य का प्रतीक है।

यदि आपको काली बिल्ली आपस में लड़ते हुए दिखायी दे तो ये घर-परिवार के बीच लड़ाई के संकेत हैं।

यदि काली बिल्ली दांयी तरफ से एक दिशा में चलती जा रही है तो ये शुभ प्रतीक माना जाता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story