Samudra Shastra: व्यक्ति की नाक देखकर पहचानें उनका स्वभाव, इस तरह की नाक वाले होते हैं भाग्यशाली

Samudra Shastra: व्यक्ति की नाक देखकर पहचानें उनका स्वभाव, इस तरह की नाक वाले होते हैं भाग्यशाली
X
Samudra Shastra: नाक हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होती है। हर किसी व्यक्ति के चेहरे की बनावट की तरह नाक की शेप भी अलग-अलग होती है। आइये हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति से मुलाकात के बाद उसके स्वभाव के बारे में ज्यादा जानकारी कैसे लगा सकते हैं।

Samudra Shastra: नाक हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होती है। हर किसी व्यक्ति के चेहरे की बनावट की तरह नाक की शेप भी अलग-अलग होती है। सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो अंगों को देखकर किसी भी व्यक्ति की भविष्यवाणी की जा सकती है। वहीं, सनातन धर्म में वेदों, पुराणों के साथ ही शास्त्रों की कोई कमी नहीं है। दरअसल, आप जब कभी किसी अजनबी से मिलते हैं, तो आपको इस बात की हैरानी रहती है कि उसका व्यक्तित्व कैसा होगा। क्या वाे गुस्से वाला होगा या मिलनसार, इस तरह के सवाल आपके मन में उठना लाजमी है। बता दें कि किसी व्यक्ति की नाक सीधी रहती है, तो किसी की छोटी, किसी की ढ़ेढी नाक होती है, तो किसी की चपटी। आइये हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति से मुलाकात के बाद उसके स्वभाव के बारे में ज्यादा जानकारी कैसे लगा सकते हैं।

नाक देखकर ऐसे पहचानें स्वभाव

  • जिस व्यक्ति की नाक तोते के समान होती है, वे व्यक्ति अपनी जिंदगी में ऊंचाइयों पर जाता है। अगर कोई महिला हो तो अच्छा ससुराल मिलता है।
  • जिस व्यक्ति की नाक बड़ी होती है, वे ज्यादातर आराम पसंद इंसान होते हैं।
  • सीधी नाक वाले व्यक्ति बहुत ही धर्मात्मा स्वभाव के मानें जाते हैं।
  • नाक टेड़ी-मेढ़ी के साथ आगे से मोटी हो तो ऐसे लोग अक्सर काम में गलती कर देते हैं।
  • किसी व्यक्ति की नाक छोटी है, तो वे दिल के साफ होते हैं।

ये भी पढ़ें... Anusuiya Temple: माता अनुसुइया की परीक्षा लेने पहुंचे ब्रह्मा, विष्णु और महेश, पढ़ें कहानी

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story