Samudrik Shastra : धोखेबाज होते हैं ऐसे लोग, कर सकते है आपका बहुत बड़ा नुकसान, जानें इनकी सच्चाई

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, आप किसी भी व्यक्ति को उसकी शारीरिक संरचना के आधार पर भी परख सकते हैं और यदि आपको उस व्यक्ति से सतर्क रहने की जरुरत हो तो आप समय रहते सावधान होकर ऐसे व्यक्ति के द्वारा मिलने वाले धोखे या विश्वासघात से बचकर आपके साथ होने वाली कई प्रकार की हानियों को भी टाल सकते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का स्वभाव पढने की अनेक विधियां बताई गईं हैं। जिनमें तंत्र, ज्योतिष और हस्तरेखा का ज्ञान आदि प्रमुख हैं लेकिन इन सबके लिए आपको संबंधित व्यक्ति की कुंडली का अध्ययन करना होता है अथवा हस्तरेखा आदि देखनी होती है। जबकि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, आप धोखेबाज लोगों का चेहरा देखकर भी उनसे सावधान हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार धोखेबाज लोगों के शारीरिक लक्षणों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Shanivar Ke Upay: शनिवार की रात्रि करें ये उपाय, चमकने लगेंगे किस्मत के सितारे
जिन लोगों का होंठ बड़ा हो, लंबा हो अथवा बहुत मोटा हो तो आप ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहें। ये लोग अपना काम निकालने के बाद आपको बहुत बड़ा धोखा देने में माहिर होते हैं।
जिन लोगों के ऊपरी होंठ नीचे के होंठ को ढक रहे हों। ऐसे लोग धूर्त, अतिकामुक, अविवेकी और विकृत स्वभाव के होते हैं। इसीलिए आप इन लोगों से समय रहते दूरी बना लें तो ही आपके लिए अच्छा रहेगा। वरना आप बहुत बड़ा जोखिम उठाने के लिए तैयार रहें।
वहीं सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के ऊपर का होंठ बहुत पतला हों ऐसा व्यक्ति भी कामोंन्मादी, कुटिल और हीन भावना से ग्रस्त होता हैं और आपको अपने स्वार्थ का शिकार बनाकर आपका नुकसान कर सकता है।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, बात करते समय जिस व्यक्ति का ऊपर वाला होंठ ऊपर की तरफ मुड़ा रहता हो तो आप यह समझ लें कि यह व्यक्ति भीतर से कुछ और तथा बाहर से कुछ और है। क्योंकि ऐसा व्यक्ति अपने मनोभावों को छिपाने की कोशिश करता है और ऐसा मनुष्य क्रोधी, कामुक और विपरीत सेक्स के प्रति सहजता से आकर्षित होने वाला होता हैं।
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिस मनुष्य के ऊपर का होंठ बहुत अधिक लंबा हों और हंसते समय उस व्यक्ति का मुंह कुछ अधिक ही खुलता हो तो ऐसा व्यक्ति अपनी कामपिपासा की तृप्ति के लिए उचित-अनुचित का कम विचार करता है। ऐसा व्यक्ति कभी भी कोई भी दुष्कर्म कर सकता हैं। समुद्र शास्त्र में यह लक्षण व्यक्ति की चरित्रहीनता, कुटिलता, भोगवादिता एवं दुष्ट मनोवृत्ति का प्रतीक है।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपको व्यक्ति के होठों और उसके होठ के रंग पर जरुर ध्यान देना चाहिए। काले होठों वाले व्यक्ति से आपको बहुत सतर्क रहना चाहिए। ऐसा व्यक्ति कठोर स्वभाव, हृदयहीन और बर्बर होता है।
समुद्र शास्त्र की मानें तो ऊपर वाले होंठ अधिक पतला और नीचे का होंठ सामान्य से अधिक मोटा होना भी व्यक्ति में धैर्य और संतुलन की कमी का सूचक होता है। ऐसा व्यक्ति अतिकामुक, अति क्रोधी, चरित्रहीन, मतलबी और धोखेबाज किस्म का होता हैं।
समुद्र शास्त्र के अनुसार, यदि नीचे वाला होठ बहुत मोटा हो तो ऐसा व्यक्ति अपराधी किस्म का होता है और आपके साथ उसकी नजदीकी आपको ही किसी मुसीबत में डाल सकती है। ऐसे लोगों पर आप कभी विश्वास ना करें।
जिन लोगों के नीचे का होंठ ऊपर वाले होंठ से पतला हो। ऐसा शख्स अपने वचन के प्रति लापरवाह और अविश्वसनीय होता है और छल कपट से अपना काम निकालने में माहिर होता है। साथ ही इन लोगों का मन कामुकता से हमेशा चंचल बना रहता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS