Samudrik Shastra : इस शेप के कान वाले लोग होते हैं बहुत लकी, जानें किस उम्र में बन जाते हैं अमीर

Samudrik Shastra : इस शेप के कान वाले लोग होते हैं बहुत लकी, जानें किस उम्र में बन जाते हैं अमीर
X
Samudrik Shastra : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जैसे व्यक्ति की जन्मकुंडली में स्थिति ग्रहों का विश्लेषण कर उसके भविष्य और नेचर के बारे में पता लगाते हैं, ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के शरीर पर मौजूद चिन्हों और अंगों के आकार का विश्लेषण करके फलित किया जाता है।

Samudrik Shastra : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जैसे व्यक्ति की जन्मकुंडली में स्थिति ग्रहों का विश्लेषण कर उसके भविष्य और नेचर के बारे में पता लगाते हैं, ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के शरीर पर मौजूद चिन्हों और अंगों के आकार का विश्लेषण करके फलित किया जाता है। वहीं आज हम आपसे धनवान व्यक्ति के कान के आकार पर चर्चा करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं धनवान लोगों के कान के आकार की बनावट कैसी होती है।


छोटे कान

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के कान छोटे होते हैं, ऐसे लोग दूरदृष्टि और विश्वसनीय होते हैं। वहीं ये लोग बहुत ही व्यवहारिक होते हैं। साथ ही ऐसे लोग बहुत भरोमंद साबित होते हैं। वहीं ये लोग हर महफिल में चारचांद लगा देते हैं। ये लोग कला प्रेमी और कला के विशेषज्ञ होते हैं।


बड़े कान वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के कान बड़े होते हैं, वे लोग कर्मठ और दूरदर्शी होते हैं। वहीं ये लोग समय के पाबंद होते हैं और अपने काम को समय पर पूरा करते हैं। इन लोगों को लेटलतीफी बिलकुल भी पसंद नहीं होती है। साथ ही ये लोग महंगे-महंगे कपड़ों के शौकीन होते हैं। ऐसे लोग काफी धनवान होते हैं।


नीचे से गोल कान वाले लोग

जिस व्यक्ति के कान नीचे से गोल होते हैं, ऐसे लोग अपार धन और वैभव के स्वामी होते हैं। वहीं ये लोग लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। वहीं ये लोग धन का सदुपयोग करने में भी माहिर होते हैं। ये लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं। ये लोग विपरित परिस्थितियों में भी शांत बने रहते हैं और जीवनसाथी के संग पूरा तालमेल बनाकर चलते हैं।


चौड़े कान वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो चौड़े कान वाले लोग कम आयु में ही अच्छी सफलता हासिल कर लेते हैं। ये लोग बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाते हैं और धन को इक्ट्ठा कर लेते हैं। वहीं ऐसे लोग जोखिम उठाने में भी माहिर होते हैं। ये लोग बहुत ही मेहनती होते हैं और सफाई से अपने काम को अंजाम देना पसंद करते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story