Samudrik Shastra : नाक देखकर आप भी जानें लोगों का व्यक्तित्व

Samudrik Shastra : नाक देखकर आप भी जानें लोगों का व्यक्तित्व
X
ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है, जिसके ज्ञान से हमें बहुत सी ऐसी बातों की जानकारी सहज ही प्राप्त हो जाती है। जिसके लिए हम सदैव जानने को उत्सुक रहते हैं। ज्योतिष में ऐसी ही एक विद्या है जिसे हम 'सामुद्रिक विद्या' के नाम से जानते हैं।इस विद्या के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का भविष्य भी जान सकते हैं। इसी विद्या के अंतर्गत हम किसी दूसरे व्यक्ति की नाक को देखकर उस व्यक्ति के विषय में भी जानकारी जुटा सकते हैं। तो आइए कैसे जानें किसी की नाक से उस व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में।

ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है, जिसके ज्ञान से हमें बहुत सी ऐसी बातों की जानकारी सहज ही प्राप्त हो जाती है। जिसके लिए हम सदैव जानने को उत्सुक रहते हैं। ज्योतिष में ऐसी ही एक विद्या है जिसे हम 'सामुद्रिक विद्या' के नाम से जानते हैं।इस विद्या के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति का भविष्य भी जान सकते हैं। इसी विद्या के अंतर्गत हम किसी दूसरे व्यक्ति की नाक को देखकर उस व्यक्ति के विषय में भी जानकारी जुटा सकते हैं। तो आइए कैसे जानें किसी की नाक से उस व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में।

छोटी और सीधी नाक वाला व्यक्ति

छोटी और सीधी नाक वाला व्यक्ति सदा ही धर्म का आचरण करने वाला व्यक्ति होता है। ऐसा व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है। तथा आर्थिक रूप से संपन्न होता है।

बड़ी नाक वाला व्यक्ति

बड़ी नाक वाले व्यक्ति अधिकतर विलासी और भोगी पाए जाते हैं। इनकी आसक्ति सदैव सुन्दर महिलाओं में पाई जाती है। ऐसे लोग भोग-विलास आदि में अपना धन का बड़ा भाग खर्च कर देते हैं।

टेढ़ी-मेढ़ी नाक

टेढ़ी-मेढ़ी और कटी-फटी या आगे से मोटी नाक वाले व्यक्ति पाप कर्म और चोरी करने वाले होते हैं। ऐसे लोग हमेशा दूसरों के धन पर ही अपनी नजरें जमाए रहते हैं। परन्तु जिसकी व्यक्ति की नाक का सिर्फ आगे का हिस्सा टेढ़ा हो या झुका हुआ हो तो वह आर्थिक दृष्टि से बहुत संपन्न और पैसे वाला होता है। समाज में उसकी अपनी एक अलग पहचान होती है।

छोटी तथा चपटी नाक वाला व्यक्ति

छोटी तथा चपटी नाक वाले व्यक्ति हंसमुख और सहयोगी स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग दूसरों के कार्य को अपना कार्य समझते हैं। तथा हमेशा दूसरों की मदद करने को तत्पर रहते हैं।

छोटे छिद्र या तोते के समान नाक वाला व्यक्ति

छोटे छिद्र या तोते के समान नाक वाले व्यक्ति बहुत शुभ माने जाते हैं। ऐसे व्यक्ति नौकरी में उच्च पद प्राप्त करते हैं और सुखी जीवन जीने हैं।

बड़े नथूने वाला व्यक्ति

बड़े नथुनों वाले लोगों की सेहत हमेशा अच्छी रहती है। इनका पाचन तंत्र मजबूत होता है, और शरीर गठिला होता है। ऐसे लोग शरीरिक रूप से बहुत ताकतवर होते हैं। तथा ये लोग बहुत परिश्रमी होते हैं।

Tags

Next Story