Samudrik Shastra: नाखून बताते हैं आपके बारे में ये खास बातें, एक क्लिक में जान लें अपना और अपने प्रिय लोगों का भविष्य

Samudrik Shastra: नाखून बताते हैं आपके बारे में ये खास बातें, एक क्लिक में जान लें अपना और अपने प्रिय लोगों का भविष्य
X
Samudrik Shastra: नाखून हमारे हाथों की सुन्दरता को बढ़ाते हैं। इनकी खूबसूरती बढ़ी रहे, इसके लिए इनका खास ख्याल रखना पड़ता है। पर क्या आप जानते हैं कि, नाखन ही हमारा पूरा व्यक्तित्व और भविष्य बता देते हैं।

Samudrik Shastra: नाखून हमारे हाथों की सुन्दरता को बढ़ाते हैं। इनकी खूबसूरती बढ़ी रहे, इसके लिए इनका खास ख्याल रखना पड़ता है। पर क्या आप जानते हैं कि, नाखन ही हमारा पूरा व्यक्तित्व और भविष्य बता देते हैं। नाखून प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग आकार और प्रकार के होते हैं। वहीं नाखूनों पर कोई ना कोई चिन्ह अवश्य होता है, जोकि भविष्य सूचक तो होता ही है, साथ ही इनसे व्यक्ति का स्वभाव भी पता लगता है। तो आइए जानते हैं नाखूनों के आकार और चिन्ह से जुड़े भविष्य और स्वभाव के राज के बारे में...

अगर किसी व्यक्ति के नाखून पीले हैं तो उनमें काम भावना की कमी होती है। ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में बहुत समस्याएं देखने को मिलती हैं।

अगर नाखून टेड़े-मेड़े और रेखा युक्त हैं तो ऐसे व्यक्ति के पास धन की कमी होती है। इन लोगों को अकसर आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जिन लोगों के नाखून धब्बे युक्त होते हैं, उन्हें अपना पेट पालने के लिए दूसरों की सेवा करनी पड़ती है। वो लोग दूसरों पर निर्भर रहते हैं।

जिनके नाखून ऊपर की तरफ उगे हुए, चिकने और चमकदार होते हैं, वो लोग भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग हमेशा ऊंचे पदों पर काम करते हैं।

जिन लोगों के नाखूनों पर धारियां बनी होती हैं, वह हमेशा उदास रहते हैं और उनमें विवेक की कमी होती है। ऐसे लोग छोटी से छोटी बात पर परेशान हो जाते हैं और अधिक चिंता करते हैं।

अगर किसी व्यक्ति के नाखून में सफेद बिंदुओं के चिन्ह होते हैं, उन लोगों का आचरण बिलकुल भी ठीक नहीं होता है। ये लोग अकसर पराधीन होकर जीवन जीते हैं।

जिन लोगों के अंगुठे के नाखून पर काला धब्बा होता है, ऐसे व्यक्ति प्रेम में अंधे होते हैं। ये लोग प्रेम में धोखा खाते हैं और वहीं ये लोग बदला लेने में भी पीछे नहीं रहते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story