Samudrik Shastra: ऐसे व्यक्ति को चुटकियों में पहचानें, बोलने के तरिके से जानें उनके राज

Samudrik Shastra: ऐसे व्यक्ति को चुटकियों में पहचानें, बोलने के तरिके से जानें उनके राज
X
Samudrik Shastra: कुछ लोग कम बोलते हैं, वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जो एक बार बोलना शुरू कर देते हैं, तो रूकने के नाम ही नहीं लेते हैं। जब तक कोई उन्हें न रोके लगातार बोलते ही रहते हैं। आइये हम जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के बोलने के तरीके से उसके व्यक्तित्व के बारे में कैसे जान सकते हैं।

Samudrik Shastra: आपने देखा होगा कि कुछ लोग बेहद कम बोलना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी देखे होंगे, जो एक बार बोलना शुरू कर दें तो रूकने का नाम ही नहीं लेते हैं। अगर बात दिलचस्प हो तो हम घंटों सुन सकते हैं, लेकिन एक ही बात को बार-बार दोहराने वाले लोग हमें पसंद नहीं आते हैं। ऐसी स्थिति में या तो उसे चुप करने का प्रयास करते हैं या फिर खुद ही उस स्थान से हट सकते हैं। क्या आपने सोचा है कि अगर सामने वाले बात को लेकर आपमें दिलचस्पी नहीं है, तो भी आप उसकी बातों को सुनकर उसके व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं। दरअसल, सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो अंगों को देखकर ही व्यक्ति के चरित्र के बारे में पता लगाया जा सकता है। यही नहीं, चेहरे का रंग और निशान देखकर भी व्यक्तित्व के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। इसी कड़ी में सामुद्रिक शास्त्र ने बोलने के ढंग के हिसाब से उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता करने के बारे में बताया है। तो चलिये बताते हैं कि बोलने के ढंग से व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है।

स्पष्ट तरीके से नहीं बोलने वाले व्यक्ति

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो जो लोग जल्दी-जल्दी अपनी बात को बोलकर समाप्त कर देते हैं, ऐसे लोगों पर कोई जल्द विश्वास नहीं करता है। वहीं, जल्दबाजी बोलने के चक्कर में कुछ भी बोल देते हैं। इसके अलावा, ऐसा व्यक्ति अपने मन में कुछ-कुछ छिपाकर ही रखते हैं। स्पष्ट नहीं बोल पाते हैं। इसी के चलते ऐसे लोगों पर कोई जल्द विश्वास नहीं करता है।

कैसा होते हैं धीमी आवाज से बोलने वाले लोग

दरअसल, धीमा आवाज से बोलने वाले लोगों के पास आत्मविश्वास की बहुत कमी होती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे व्यक्ति को अपने ऊपर काम करना चाहिए। इन्हें घर में जोड़-जोड़ से बोलने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति भी खुलकर किसी के सामने अपनी बातों को नहीं रख पाते हैं।

ये भी पढ़ें... मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय, घर से हटा दें ये चीजें

दहाड़ कर बोलने वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जो लोग आसाम से बोलते-बोलते अचानक दहाड़ कर बोलने लगते हैं, वे व्यक्ति बहुत ही विद्वान होते हैं। ऐसे व्यक्ति के पास बहुत ज्यादा ज्ञान होता है। वे किसी भी वाद-विवाद से घबराते नहीं हैं। वो ऐसे तथ्य सामने रखते हैं, जिसे नजरअंदाज करना किसी के लिए भी मुश्किल साबित होता है। हालांकि ऐसे ज्यादातर लोगों में संयम की कमी रहती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story