Samudrik Shastra: पैर में खुजली होना देता है ये संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Samudrik Shastra: हिन्दू धर्म में किसी भी व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके भूतकाल, भविष्य और वर्तमान का पता लगाया जा सकता है। ठीक उसी तरह से सामुद्रिक शास्त्र की मदद से व्यक्ति के शरीर के आकार और रंग को देखकर उसके स्वभाव और गुण का पता लगाया जा सकता है। इसके साथ ही उसके भविष्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा पैरों में होने वाली खुजली के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। वहीं, आमतौर पर शरीर में होने वाली खुजली को परेशानी नहीं माना जाता है। दरअसल, सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) की मानें, तो शरीर के अंगों का फड़फड़ाना या फिर खुजली होना यह एक बहुत बड़ा संकेत देता है।
बाएं पैर में खुजली होने पर संकेत
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, बाएं पैर में खुजली होने का मतलब कुछ अशुभ (Inauspicious) होने वाला है। इसके साथ ही ये संकेत देता है कि आगे भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है। वहीं, आपको इससे सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही व्यक्ति को हमेशा इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें... रक्षाबंधन पर बहनों को भेजे ये विशेष संदेश, जानें क्यों मनाया जाता है यह त्योहार
दाएं पैर में खुजली होने पर संकेत
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, अगर आपके दाएं पैर में अचानक खुजली होने लगे, तो आप समझ लीजिए कि कोई शुभ संकेत मिलने वाला है। साथ ही खुजली होने का मतलब होता है कि अच्छे संकेत मिलने वाले हैं। इसके अलावा आप कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं। घर-परिवार में कोई शुभ कार्य भी होने का संकेत बन रहा है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS