Samudrik Shastra: बहुत लकी होते हैं हाथ में 6 उंगलियों वाले लोग, जानें क्या होती है खासियत

Samudrik Shastra: बहुत लकी होते हैं हाथ में 6 उंगलियों वाले लोग, जानें क्या होती है खासियत
X
Samudrik Shastra: हमारे दोनों हाथों की हथेलियों में जहां पांच-पांच उंगलियां होती हैं, वहीं कुछ लोगों की हथेली में छह उंगलियां भी होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में छह उंगली वाला मनुष्य शुभ माना गया है। मान्यता है कि, जिन लोगों के हाथ में छह उंगलियां होती हैं, उन्हें बहुत ही भाग्यशाली कहा जाता है।

Samudrik Shastra: हमारे दोनों हाथों की हथेलियों में जहां पांच-पांच उंगलियां होती हैं, वहीं कुछ लोगों की हथेली में छह उंगलियां भी होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में छह उंगली वाला मनुष्य शुभ माना गया है। मान्यता है कि, जिन लोगों के हाथ में छह उंगलियां होती हैं, उन्हें बहुत ही भाग्यशाली कहा जाता है। ऐसे लोग सामान्य तौर पर पांच उंगली वाले लोगों से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। तो आइए जानते हैं कैसा होता है छह उंगली वाले लोगों का व्यक्तित्व...

छह उंगली वाले लोग दूसरों के कामों में हमेशा कमी निकालते हैं। दसीलिए कभी-कभी अन्य लोगों से इनके संबंध बिगड़ जाते हैं।

जि तरह ये हाथ या पैरों में एक उंगली छोटी उंगली से जुड़ी होती है, उस पर बुध पर्वत या उस छोटी उंगली पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहता है।

बुध के प्रभाव के कारण ये लोग बहुत तीव्र बुद्धि के होते हैं और तीव्र बुद्धि के कारण ये लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। इन लोगों की कार्य करने की क्षमता अन्य लोगों से बेहतर होती है। ये लोग हर कार्य और बातों को अच्छे ढंग से करते हैं। इन लोगों का दिमाग बहुत तेज रहता है और ये लोग अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते हैं। ऐसे लोग अच्छे आलोचक भी होते हैं। इसके कारण कभी ये लोगों को पसंद भी नहीं आते हैं।

शुक्र के प्रभाव के कारण ये लोग काफी कलात्मक और शौकिन होते हैं। इन लोगों को नई-नई जगह घूमने का शौक होता है। ऐसे व्यक्ति बहुत मेहनती और ईमानदार होते हैं। तथा बहुत ही ईमानदारी से पैसा कमाते हैं और उन पैसों से ये बहुत आराम से जिंदगी जीने के लिए खर्च करते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story