Samudrik Shastra: भाग्यशाली पुरुषों की कैसे करें पहचान, क्या है लक्षण

Samudrik Shastra: प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के बारे में जरूर जानना चाहता है कि उसके जीवन में राजयोग है या नहीं, आगे जाकर जीवन अच्छा कटेगा या नहीं। इन्हीं सब बातों को सोचकर अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। परंतु कोई बात नहीं सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों की बनावट और संरचना को देख कर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति आगे जाकर कैसा जीवन व्यतीत करने वाला है। तो आइए पुरुषों के अंगों की बनावट से जानते हैं कि वह कितना भाग्यशाली है।
जानें भाग्यशाली पुरुष होने का संकेत
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की पीठ कछुए की पीठ के आकार की तरह दिखती है, तो ऐसे व्यक्ति काफी धनवान और भाग्यशाली होता है।
कहते हैं जिन पुरुषों की हथेलियों की बीचो-बीच तिल का निशान होता है, वैसे व्यक्ति का समाज में खुब मान-सम्मान मिलता है। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति के पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- लड़कियों के इन अंगों से जानें कितनी हैं भाग्यवान, ऐसे करें पहचान
शास्त्रों के अनुसार, जिन पुरुषों की छाती चौड़ी और नाक लंबी होती है। वैसे व्यक्ति कम उम्र में ही काफी ज्यादा तरक्की पा लेते हैं।
कहते हैं जिस पुरुष के पैर में तर्जनी उंगली अंगूठे से बड़ी दिखाई देती है, तो ऐसे व्यक्ति को अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।
ऐसा कहा जाता है कि जिन मर्दों की छाती पर काफी बाल होते हैं, उन्हें जीवन में बहुत सारे सुख और धन प्राप्त होता है। इस तरह के लोग स्वभाव से काफी ज्यादा संतुष्ट होते हैं।
जिन पुरुषों के पैरों में कमल, रथ अथवा वाण जैसे चिन्ह मौजूद होते हैं। तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में हमेशा खुशियां भरी रहती है।
ये भी पढ़ें- Samudrik Shastra: ऐसी अंगों वाली महिलाएं देती हैं अपने पति को धोखा, सामुद्रिक शास्त्र से करें इनके स्वभाव की पहचान
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS