Samudrika Shastra: ऐसे लोग जीते हैं राजा जैसी जिंदगी, कुंडली में होता है ये योग

Samudrika Shastra: ऐसे लोग जीते हैं राजा जैसी जिंदगी, कुंडली में होता है ये योग
X
Samudrika Shastra: हिन्दू पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन से मनुष्य के जीवन में कुछ शुभ और अशुभ योग बनते हैं। इसके साथ ही कई बार ऐसा होता है कि ग्रहों के राशि परिवर्तन से राजयोग का निर्माण होता है। आइये हम जानते हैं कि कुंडली में राजयोग बनने के कुछ संकेत के बारे में...

Samudrika Shastra: हिन्दू पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन से मनुष्य के जीवन में कुछ शुभ और अशुभ योग बनते हैं। इसके साथ ही कई बार ऐसा होता है कि ग्रहों के राशि परिवर्तन से राजयोग का निर्माण होता है। वहीं, ऐसे बहुत ही लोग होते हैं जिनके कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है। ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है, उनके जीवन में तमाम सुविधाओं की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो कुंडली में बृहस्पति की शुभ स्थिति बनने से राजयोग का निर्माण होता है। दरअसल, हर कोई व्यक्ति समझ नहीं पाता है कि उसकी कुंडली में राजयोग का निर्माण है या फिर नहीं। आइये हम जानते हैं कि कुंडली में राजयोग बनने के कुछ संकेत के बारे में...

तालाब या वीणा जैसे निशान

सामुद्रिक शास्त्र की मानें, तो व्यक्ति के हाथों या फिर पैरों में मछली, छत्र के साथ ही तालाब और वीणा जैसे निशान भी कुंडली में राजयोग के संकेत देते हैं। ऐसे में जिन व्यक्ति की हथेली या फिर तलवे में ये निशान मौजूद रहता है, वे राजा जैसे सुख की प्राप्ति करते हैं।

ये भी पढ़ें... Vastu Shastra: सोते समय टूट जाती है बार-बार नींद, वास्तु शास्त्र के इन उपायों को अमल में लाएं

हथेली और तलवे में तिल होना

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी की हथेली के मध्य और तलवे में तिल का निशान होता है, तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में राजयोग जैसा सुख प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग राजा के समान अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story