Sankashthi Chaturthi 2020: जून 2020 संकष्टी चतुर्थी कब है, जानें चंद्रोदय समय

Sankashthi Chaturthi 2020: जून 2020 संकष्टी चतुर्थी कब है, जानें चंद्रोदय समय
X
संकष्टी चतुर्थी व्रत वाले दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर भगवान गणपति की प्रसन्नता के लिए गणेश जी के मूल मंत्र का जाप करना चाहिए। आज हम आपको संकष्टी चतुर्थी जून 2020 कब है और संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय कब होगा।

संकटों का हरने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की आराधना की जाती है। प्रत्येक माह में दो बार चतुर्थी मनाई जाती है। पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। भगवान गणेश की सबसे प्रिय चतुर्थी तिथि है। इस बार जून में आने वाली आषाढ़ मास की संकष्टी चतुर्थी है। आमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। आज हम आपको बताएंगे की आषाढ़ संकष्टी चतुर्थी कब है और संकष्टी चतुर्थी तिथि क्या रहेगी और चंद्रोदय का समय क्या रहेगा।

आषाढ़ संकष्टी चतुर्थी कब है

कृष्णपिड़ल संकष्टी चतुर्थी 8 जून 2020 सोमवार को मनाई जाएगी।

आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी का प्रारंभ - 8 जून 2020 सोमवार को शाम के 7.56 बजे से

आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी का समापन - 9 जून 2020 मंगलवार को शाम 7.38 बजे

संकष्टी चतुर्थी चंद्रोदय समय

8 जून 2020 सोमवार को रात 9 बजकर 54 मिनट पर

संकष्टी चतुर्थी व्रत

संकष्टी चतुर्थी व्रत वाले दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर भगवान गणपति की प्रसन्नता के लिए गणेश जी के मूल मंत्र का जाप करना चाहिए। जब चंद्रोदय का समय नजदीक होता है या चंद्रोदय होने से एक घंटे पहले भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा करें और भगवान को लड्डू समर्पित करें। चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें।

Tags

Next Story