Saraswati Puja: इस समय जुबां पर बैठती है मां सरस्वती, अशुभ शब्द का न करें प्रयोग

Saraswati Puja: इस समय जुबां पर बैठती है मां सरस्वती, अशुभ शब्द का न करें प्रयोग
X
Saraswati Puja: मनुष्य की जुबान पर मां सरस्वती का वास 24 घंटे में एक बार जरूर होता है। इस समय मनुष्य के अशुभ बोलने से काम बिगड़ जाता है।

Saraswati Puja: हम अक्सर अपने घरों या फिर किसी रिश्तेदार के यहां जाते हैं, तो कई लोगों के द्वारा सुनते हैं कि थोड़ा मीठा बोल लिया करो। यहां तक लोग कह देते हैं कि 24 घंटे में एक ही बार सही लेकिन कुछ अच्छा बोल-चाल कर लिया करो। साथ ही कहते हैं कि 24 घंटे में एक बार व्यक्ति की जुबां पर मां सरस्वती का वास होता है, इसलिए इस समय सोच-समझकर ही मुंह से कुछ बोलना चाहिए। अपशब्द भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि बोला गया वाक्स सच हो जाता है।

हालांकि पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि मां सरस्वती (Maa Saraswati) के जुबां पर बैठने का सही समय क्या है। लेकिन, ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस समय कुछ मिनट के लिए मां सरस्वती मनुष्य की जुवान पर बैठती है। इस समय कहा गया गया सब कुछ पूरा हो जाता है। आइये जानते हैं कि वे सही समय कब आता है।

Also read: भारत को मिलेंगे ये 5 भव्य मंदिर, जानें इसकी खासियत

जुबां पर इस समय विराजती हैं मां सरस्वती

ऐसा कहा जाता है कि 3 बजकर 10 मिनट पर मां सरस्वती मनुष्य के जुबां पर वास कर लेती हैं। इस समय में कही गई बात सच हो जाती है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक मां सरस्वती करीब 20 मिनट तक मनुष्य की जुबां पर वास करती हैं। यही कारण है कि बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जुबां पर सरस्वती होने के समय बहुत ही सोच समझकर वाणी बोलनी चाहिए।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story