Savan Somvar Vrat : सावन सोमवार व्रत की सरल उद्यापन विधि, ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

Savan Somvar Vrat : सावन का महीना अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाला है। ऐसे में जो लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं, उनके लिए व्रत का उद्यापन करना बहुत आवश्यक है। किसी भी व्रत का समय पूरा होने के बाद प्रभु स्मरण के साथ जो अंतिम पूजा की जाती है, वहीं उस व्रत का उद्यापन कहलाता है। व्रत पूर्ण होने के बाद उद्यापन या उसका समापन करना बहुत जरुरी होता है। अन्यथा उस व्रत का फल और उस व्रत का प्रभाव हमें नहीं मिल पाता। तो आइए जानते हैं सावन सोमवार व्रत के उद्यापन विधि के बारे में।
ये भी पढ़ें : Sunday Special : छत्तीसगढ़ का वृंदावन, एक क्लिक में जानें चम्पेश्वर महादेव और वल्लभाचार्य मंदिर की ये महत्वपूर्ण बातें
सबसे पहले आज के दिन आप दैनिक कार्यों से निवृत्त हों। स्वच्छ और धुले हुए कपड़े पहनकर भगवान गणपति की आराधना करें और गणपति मंत्र के साथ भगवान गणपति का आवाहन करें। इसके बाद होम या हवन करें और हो सके तो आप इस हवन में काले तिल का प्रयोग करें। इसके साथ महामृत्युंजय मंत्र की कम से कम एक माला जप करें। तथा पूजा के बाद जरुरतमंद व्यक्ति को वस्त्र या दक्षिणा का दान दें।
उद्यापन के दिन, स्नान के बाद सफेद वस्त्र धारण करना उचित माना जाता है और इन्हीं वस्त्रों में भगवान की पूजा करनी चाहिए। पूजा के लिए चौकी या बेदी तैयार करें और उसे केले के पत्तों और सुन्दर फूलों से सजाएं। स्वयं या पुरोहित अथवा किसी विद्वान आचार्य द्वारा इस चौकी पर भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती और भगवान गणपति, नन्दी व चंद्रदेव की प्रतिमा स्थापित करें और फिर गंगाजल से स्नान कराने के बाद चंदन, रोली और अक्षत का टीका लगा दें। भगवान को फूल माला अर्पित करें और उन्हें पंचामृत का भोग लगाएं।
ये भी पढ़ें : Gochar 2021 Horoscope : कन्या राशि में विराजमान हुए शुक्र, जानें आपकी राशि को कैसे करेंगे प्रभावित
भोलेनाथ को सफेद फूल अधिक प्रिय हैं और हो सके तो इस दिन उन्हें सफेद मिठाई भी अर्पित करें। शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल का पंचामृत अर्पित करें। बेलपत्र, धतूरा और भोग चढ़ाएं। इसके बाद अपनी हर समस्या क समाधान और मन्नत को को पूरा करने के लिए काले तिल डालकर शिवलिंग पर कम से कम 11 लोटा जल अर्पित करें। इसके बाद भोजन ग्रहण करें और उद्यापन के दिन भी आपको एक ही समय भोजन करना है और रात में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोना है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS