सोमवार व्रत में भूलकर भी ना पहनें ऐसा कपड़ा, नहीं तो होगा भारी नुकसान

सोमवार व्रत में भूलकर भी ना पहनें ऐसा कपड़ा, नहीं तो होगा भारी नुकसान
X
सावन में सोमवार का व्रत करते हुए पूरे महीने भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दौरान कुछ वर्जित खाद्य पदार्थों के अलावा अनुशासित दिनचर्या का पालन करना आवश्यक माना जाता है।

सच्चे मन से आराधना करने पर भगवान से आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। शिवजी को श्रावण मास विशेष रूप से पसंद है। इसलिए इसमें की जाने वाले शिव पूजा जल्दी ही फलदाई होती है। सावन में सोमवार का व्रत करते हुए पूरे महीने भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दौरान कुछ वर्जित खाद्य पदार्थों के अलावा अनुशासित दिनचर्या का पालन करना आवश्यक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस माह में इन सावधानियों के साथ ही पूजा करने के दौरान पहने जाने वाली वस्तुओं पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। आज हम विशेषकर उन वस्त्रों के बारे में बताएंगे जो सावन सोमवार या किसी भी दिन शिव पूजा के पहनने चाहिए या नहीं पहनने चाहिए।

सोमवार व्रत में क्या वस्त्र धारण करें, क्या नहीं

शिव पूजा में हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। इसके अलावा सोमवार के दिन पूजा करते हुए काले कपड़े बिल्कुल ना पहने। कहते हैं कि भगवान शिव को काला रंग बिल्कुल पसंद नहीं है और काले कपड़े से वे क्रोधित हो जाते हैं। इसीलिए शिव पूजा के दौरान काले कपड़े पहनने से हमेशा बचें। सावन के महीने में अगर शिवजी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसका खास ध्यान रखें।

शिव पूजा में सभी सोमवार को लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी वस्त्र धारण करें। स्नान के बाद पहने जाने वाले कपड़े साफ और सूती के होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन वस्त्रों को शुद्ध माना जाता है। साथ ही यह हल्के और आरामदायक होते हैं। ऐसी मान्यता है की पूजा में पूर्ण रुप से ध्यान मग्न होने के लिए यह आवश्यक है मंत्रोच्चार करते हुए पुरुषों को दो से अधिक वस्त्र नहीं धारण करनी चाहिए यही कारण है कि पुरुष पूजा के दौरान धोती पहनने की विधान है

Tags

Next Story