Sawan 2021 : जानें, सावन माह में शिव पूजन के लिए कौन सी तिथियां हैं खास, मिलता है विशेष फल

Sawan 2021 : जानें, सावन माह में शिव पूजन के लिए कौन सी तिथियां हैं खास, मिलता है विशेष फल
X
Sawan 2021 : हिन्दू पंचांग के अनुसार सवित्र सावन मास हिन्दू पंचांग का पांचवा महीना और शिव का प्रिय मास होता है। सावन मास में पूरे देश में वर्षाकाल आरंभ हो जाता है और चारों ओर शिव पूजन की धूम मची रहती है। इस दौरान मंदिरों और शिवालयों में शिव पूजन के लिए लोगों का तांता लगना शुरु हो जाता है। सावन माह में शिवभक्त अनेक प्रकार से अपने आराध्य महादेव को प्रसन्न करने का प्रयत्न करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, पूरा सावन माह ही शिव आराधना से ओतप्रोत रहता है और भगवान शिव को समर्पित होता है, वहीं इस महीने में कुछ विशेष तिथियों और पर्वो पर शिव पूजनकरने से विशेष लाभ मिलता है। तो आइए जानते हैं सावन माह में शिव पूजन करने के लिए विशेष तिथियों और पर्वो के बारे में।

Sawan 2021 : हिन्दू पंचांग के अनुसार सवित्र सावन मास हिन्दू पंचांग का पांचवा महीना और शिव का प्रिय मास होता है। सावन मास में पूरे देश में वर्षाकाल आरंभ हो जाता है और चारों ओर शिव पूजन की धूम मची रहती है। इस दौरान मंदिरों और शिवालयों में शिव पूजन के लिए लोगों का तांता लगना शुरु हो जाता है। सावन माह में शिवभक्त अनेक प्रकार से अपने आराध्य महादेव को प्रसन्न करने का प्रयत्न करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, पूरा सावन माह ही शिव आराधना से ओतप्रोत रहता है और भगवान शिव को समर्पित होता है, वहीं इस महीने में कुछ विशेष तिथियों और पर्वो पर शिव पूजनकरने से विशेष लाभ मिलता है। तो आइए जानते हैं सावन माह में शिव पूजन करने के लिए विशेष तिथियों और पर्वो के बारे में।

ये भी पढ़ें : Sawan 2021: सावन माह आज से प्रारंभ, एक क्लिक में देखें शिव के प्रिय मास के व्रत-त्योहार और महत्वपूर्ण तिथियों की सूची

सोमवार

सावन माह में सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत और पूजन करने का विशेष महत्व है। वहीं इस साल सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जोकि 26 जुलाई, 02 अगस्त, 09 अगस्त और 16 अगस्त को हैं। सोमवार व्रत करने से व्यक्ति सभी प्रकार के दुखों से छूट जाता है और इन दिन कुंवारी कन्याओं द्वारा व्रत करने से उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है।

कालाष्टमी

वैसे तो प्रत्येक माह कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है और इस दिन भगवान शिव के कालभैरव स्वरुप की पूजा की जाती है, लेकिन सावन माह में कालाष्टती का विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, सावन माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन कालाष्टमी का व्रत और पूजन किया जाता है। सावन माह में कालाष्टमी व्रत 31 जुलाई2021, दिन शनिवार को है।

प्रदोष व्रत

पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह के दोनों पक्षों में त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत रखने का विधान है। इस व्रत के प्रभाव से अनेक प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं और व्यक्ति संसार के सभी सुखों को भोगकर अंत में शिव लोक को प्राप्त होता है। वहीं शास्त्रों में सावन माह के प्रदोष व्रत को बहुत अधिक महत्व माना गया है। सावन माह में कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत पांच अगस्त 2021, दिन गुरुवार और शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 20 अगस्त दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। ।

मासिक शिवरात्रि

मासिक शिवरात्रि का पर्व शिव और शक्ति के मिलन का पर्व है और शिवरात्रि का व्रत शिव-पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त माना जाता है। वहीं सावन की मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। पंचांग के अनुसार, सावन की मासिक शिवरात्रि छह अगस्त 2021, दिन शुक्रवार को पड़ रही है।

हरियाली तीज

हरियाली तीज के दिन सभी नवविवाहित और सुहागन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन और पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं, तो वहीं कुंवारी कन्याएं इस दिन मनचाहा वर प्राप्त करने के लिए शिव-पार्वती का पूजन करती हैं।

नागपंचमी

सावन के महीने में नागपंचमी का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और नागों को दूध पिलाया जाता है। इस साल नागपंचमी 13 अगस्त 2021, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। वहीं नाग भगवान शिव को प्रिय हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story