Sawan 2023: सावन में भगवान शिव पर चढ़ाएं पांच पत्ती वाला बेलपत्र, दूर हो जाएगी बाधाएं

Sawan 2023: शिवपुराण में बेलपत्र का एक अलग की विशेषता बताई गई है। वहीं, बेलपत्र को लेकर शिवपुराण (Shivpuran) में कई महत्वपूर्ण तथ्य भी मिलते है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूरी विधि-विधान और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की जाए, तो भक्तों पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। यही नहीं, शिवपुराण में ये भी बताया गया है कि शिव की पूजा को बिना बेलपत्र चढाएं अधूरा माना जाता है। इसलिए भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र चढ़ाना बहुत ही जरूरी है। वहीं धार्मिक शास्त्रों की मानें तो पांच पत्ती वाले बेलपत्र बहुत ही लाभकारी और चमत्कारी होते है। इस पांच पत्ती वाले बेलपत्रों को भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, पांच पत्ती वाले बेलपत्र को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पांच पत्ती वाले बेलपत्र पंच देवता यानी ब्रह्मा, विष्णु, महेश, मां भगवती और गणेश का प्रतीक माना जाता है। वहीं, ऐसा कहा जाता है कि पांच पत्ती वाले बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शंकर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। भक्तों के सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इसके अलावा, पांच पत्ती वाले बेलपत्र के उपाय भी करने से घर-परिवार में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ें... सावन और अधिकमास का दुर्लभ संयोग, एक साथ पूजे जाएंगे भगवान शिव और विष्णु
बेलपत्र को इस दिन चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं होगी पूरी
हिन्दू पंचाग के अनुसार, सोमवार के दिन सवेरे उठकर स्नान कर भगवान भोलेनाथ को पांच पत्तों वाली बेलपत्र के साथ दूध और शहद चढ़ाएं। ऐसा 11 सोमवार को करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। वहीं कई सालों से अधूरा पड़े काम भी पूरे हो जाते है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS