sawan monday 2023: कब से शुरू हो रहा है श्रावण मास, जानें कितने हैं सावन सोमवार और उनकी तिथियां

sawan monday 2023: कब से शुरू हो रहा है श्रावण मास, जानें कितने हैं सावन सोमवार और उनकी तिथियां
X
sawan monday 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार का सावन मास अधिक मास के कारण पूरे दो माह का होने वाला है। इस साल सावन मास 4 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और 31 अगस्त को खत्म होने वाले हैं। जानें क्यों है खास इस साल सावन का महीना...

Sawan Month 2023: भारत में पर्वों को लेकर खास महत्व रहा है। हिंदू धर्म में किसी भी पर्व को विशेष महत्व दिया जाता है। भगवान शंकर के प्रिय मास में से एक श्रावण मास (shravan month) का महीना माना जाता है। हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है। ऐसे में इस साल का श्रावण मास बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा श्रावण का मास 19 सालों के बाद आया है। और इस बार का श्रावण एक मास का नहीं बल्कि पूरे दो महीने का होने वाला है और इसलिए भी खास है। इस साल आठ सोमवार (eight mondays) पड़ेंगे। तो आइये जानते हैं इस बार कब से शुरू होने वाला है श्रावण मास का महीना और कब पड़ेंगे सोमवार।

हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष के पांचवे माह में सावन का महीना आता है। मान्यता के अनुसार श्रावण माह के सभी सोमवार के दिन उपवास के लिए शुभ माने जाते है। इस सोमवार को सावन सोमवार व्रत के नाम से भी जाना जाता है। कई लोग तो श्रावण सोमवार को सोलह सोमवार व्रत करते है।

जानें श्रावण माह 2023 कब से शुरू होगा

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार का सावन मास अधिक मास के कारण पूरे दो माह का होने वाला है। इस साल सावन मास 4 जुलाई से शुरू हो रहे है, और 31 अगस्त को खत्म होने वाला है। जिसमें श्रावण माह में आठ सोमवार पड़ेंगे।

श्रावण में सोमवार की तिथियां (Sawan Somwar 2023 Dates)

पहला सावन मास का सोमवार 10 जुलाई, दूसरा सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सोमवार 24 जुलाई, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सोमवार 07 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त, सातवां सोमवार 21 अगस्त और आठवां सोमवार 28 अगस्त को होंगे।

क्या है सावन सोमवार का महत्व

मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि सावन का माह भगवान शिव को समर्पित है। इस पूरे माह में जितने भी श्रद्धालु होते है भगवान शिव की आराधना कर साथ में उपवास भी रखते हैं। इस माह में महादेव को जल के साथ-साथ बेलपत्र, शमी की पत्ती और धतूरा आदि का चढ़ाना भक्तों के लिए शुभ माना जाता है। इसके साथ ही भगवान शिव के लिए कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है, और कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत की शुरुआत करती है।

डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story