Sawan 2023 Special: बाबा विश्वनाथ को लगाया जाता है गोलगप्पे और टमाटर चाट का भोग, पढ़ें मजेदार कहानी

Sawan 2023 Special: बाबा विश्वनाथ को लगाया जाता है गोलगप्पे और टमाटर चाट का भोग, पढ़ें मजेदार कहानी
X
Sawan 2023 Special: ऐसे तो भगवान भोलेनाथ को भांग, बेलपत्र, धतूरा और कई अन्य चीजें पसंद हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बनारस के बाबा विश्वनाथ को गोलगप्पे, पान, ठंडाई और टमाटर वाली चाट भी बेहद पसंद है। यही कारण है कि उन्हें रोजाना गाेलगप्पे और टमाटर वाली चाट आदि का भोग लगाया जाता है। चलिये बतातेे हैं इसके पीछे की दिलचस्प कहानी...

Sawan 2023 Special: सावन का महीना चल रहा है, हर जगह महाकाल के जयकारे गुंजायमान हैं। सभी भक्त भगवान को खुश करने के लिए तरह-तरह की पूजा-पाठ और भोग लगाते हैं। आज सावन के कुछ ऐसी रोचक जानकारी लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं। जी हां ये बात है नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ नगरी वाराणसी की। बाबा विश्वनाथ के बारे में हर कोई जानता है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है बाबा विश्वनाथ। बाबा विश्वनाथ यूं तो बेलपत्र, धतूरा और भांग प्रिय है, लेकिन इन चीजों के अलावा भी बाबा विश्वनाथ कुछ और चीज से भी खुश होते हैं। दरअसल वाराणसी के पंडित जी से बात करने के बाद पता चला कि बाबा विश्वनाथ को बनारसी पान, गोलगप्पा और टमाटर वाली चाट के साथ बनारसी ठंडाई का भी भोग लगाया जाता है। कहा जाता है कि इस प्रकार की परंपरा सालों से चली आ रही है। बता दें कि खास बात तो यह है कि बाबा विश्वनाथ को इन सब चीजों का प्रसाद बनारस के अलग-अलग दुकानों से आते हैं और उन्हें भोग लगाते हैं।

बताया जाता है कि बाबा को अलग-अलग आरती के समय अलग-अलग बनारसी जायके का स्वाद चखाया जाता है। काशी विश्वनाथ के पुजारी बताते हैं कि कुछ दुकानदान ऐसे हैं, जो बाबा को जायके का स्वाद हर दिन चखाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यह एक परंपरा बन गई है।

ये भी पढ़ें- Malmas 2023: मलमास में इन 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, कारोबार में भी मिलेगा लाभ

बाबा को बेहद पसंद पान का भोग

बनारस में एक मशहूर पान वाले जो ढूंढी राज गणेश गली में भुल्लन पान वाले की पुरानी दुकान है। कहा जाता है कि बाबा के लिए इसी दुकान से हर रोज स्पेशल पान तैयार किया जाता है। पान का स्वरूप सिंघाड़े जैसी होती है। ये मंगला आरती और शयन आरती के समय चढ़ाया जाता है। पुजारी जी का कहना है कि यह परिवार बाबा के लिए 150 सालों से पान तैयार करता है।

70 साल पुरानी दुकान से आती है बाबा के लिए ठंडाई

बता दें कि आज भी बाबा विश्वनाथ को ठंडाई 70 साल पुरानी दुकान से आती है। दुकानदार के आज भी सप्तऋषि आरती से पहले बाबा विश्वनाथ को बनारसी ठंडाई चढ़ाई जाती है। दुकानदार का नाम शंकर शरीन है। उन्होंने कहा कि पिता जी ने जब से दुकान खोली है, तब से यह परंपरा की शुरुआत हो गई थी।

बाबा को रोजाना टमाटर चाट और गोलगप्पे का भोग

बाबा विश्वनाथ को पान और ठंडाई के अलावा बनारस की मशहूर टमाटर चाट और गोलगप्पे भी चढ़ाया जाता है। बनारस के ढूंढी राज मंदिर जाने वाली गली में यह दुकान है। इस दुकान का नाम विश्वनाथ चाट भंडार है। इसी दुकान से बाबा को टमाटर की चाट और गोलगप्पे भोग लगाने के लिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Adhik Maas Daan List 2023: मलमास में करें इन चीजों का दान, पूरे हो जाएंगे सभी काम, ये रही लिस्ट

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story