Sawan Last Monday Date 2023: कब है सावन माह का आखिरी सोमवार, जानें उसकी तिथि और पूजन विधि

Sawan Last Monday Date 2023:  कब है सावन माह का आखिरी सोमवार, जानें उसकी तिथि और पूजन विधि
X
Sawan Last Monday Date 2023: सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। इस साल 2023 का सावन पूरे 59 दिनों का है। पंचांग के अनुसार, इस साल के सावन में पूरे 8 सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें से आज सातवां सोमवार हैं। आज हम जानेंगे सावन माह का आखिरी सोमवार कब है और उसकी पूजन विधि क्या है। पढ़ें पूरी स्टोरी...

Sawan Last Monday Date 2023: सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। इस साल 2023 का सावन पूरे 59 दिनों का है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल के सावन में पूरे 8 सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें से आज सातवां सोमवार हैं। आज हम जानेंगे कि सावन माह का आखिरी सोमवार कब है और उसके पूजन विधि क्या है।

इस साल सावन की शुरुआत 3 जुलाई 2023 से हुई थी, जबकि इसका समापन 31 अगस्त को होगा। इस साल सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को था और आखिरी सोमवार 28 अगस्त 2023 को पड़ेगा। ज्योतिषियों के अनुसार, सावन के आखिरी सोमवार को सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। तो आइए, सावन सोमवार की पूजा विधि के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- सावन माह का 7वां सोमवार कब, नाग पंचमी और सोमवार संयोग से बन रहे दुर्लभ योग, जानें इसका महत्व

जानें सावन के आखिरी सोमवार की पूजन-विधि

- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के आखिरी सोमवार के दिन प्रात: काल उठकर स्नान आदि करें और शिव जी का ध्यान करें।

- उसके बाद व्रत का संकल्प लें।

- शिव मंदिर में जातक भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। इसके बाद दही, दूध और चंदन चढ़ाएं।

- ये सब करने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें और शिव मंत्रों का जाप करें।

- अंत में भगवान शिव की आरती करें और शाम के समय प्रदोष काल में भगवान भोलेनाथ की पूजा करें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story