Sawan Putrada Ekadashi 2023: आज है पुत्रदा एकादशी, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा

Sawan Putrada Ekadashi 2023: आज है पुत्रदा एकादशी, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा
X
आज यानी 27 अगस्त पुत्रदा एकादशी ( Putrada Ekadashi) है। यह एकादशी सावन मास की आखिरी एकादशी है।

Sawan Putrada Ekadashi 2023: आज यानी 27 अगस्त पुत्रदा एकादशी ( Putrada Ekadashi) है। यह एकादशी सावन मास की आखिरी एकादशी है। यह एकादशी साल में दो बार आती है, पहली एकादशी पौष माह और दूसरी एकादसी सावन माह (Sawan Putrada Ekadashi) में आती है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के लिए व्रत रखा जाता है और पूजा की जाती है।

हिंदू मान्यताओं की मानें तो ये व्रत रक्षाबंधन से चार दिन पहले रखा जाता है। कहा जाता है कि जिन दंपतियों को कोई पुत्र नहीं होता है, वो पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रदा एकादशी का व्रत रख सकते हैं। उन पर भगवान विष्णु की कृपा होगी और सच्चे मन से पूजा करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मनुष्यों को सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। इसे पवित्रता एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

सावन पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त (Sawan Putrada Ekadashi 2023 Muhurat)

ज्योतिषों की मानें तो पुत्रदा एकादशी की शुरुआत 27 अगस्त 2023 की सुबह 12 बजकर 08 मिनट पर होगी। वहीं रात को 09 बजकर 32 मिनट पर एकादशी तिथि का समापन होगा। इसके अलावा भगवान विष्णु जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 33 मिनट से सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।

एकादशी की व्रत पूजा विधि

-सुबह उठकर स्वच्छ जल से स्नान करें। आप नहाने के पानी में गंगाजल भी मिला सकते हैं।

-भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें।

-आप घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें।

-भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी अर्पित करें.

-कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु का तुसली का भोग जरूर लगाना चाहिए।

-भोग लगाने के बाद भगवान विष्णु की आरती जरूर करें।

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को मिलेगा सम्मान

Tags

Next Story