Sawan Shivratri 2023: सावन में धतूरे का करें उपाय, दूर हो जाएगी घर की दरिद्रता

Sawan Shivratri 2023: सावन का महीना भगवान शिव के लिए ही जाना जाता है। इस पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना होती है। कई भक्त ऐसे हैं, जो सोचते हैं कि भगवान शिव को क्या चीजें अर्पित करें, जिससे वे उन पर जल्दी प्रसन्न हो जाएं। वहीं, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सावन में ऐसे उपाय करना चाहते हैं, जिससे घर की दरिद्रता दूर हो जाए। क्या आपको पता है कि एक धतूरा (Datura) ही आपकी किस्मत को चमका सकता है। इसे कुछ विधि-विधान के साथ या फिर कुछ नियम के साथ धतूरा को चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और घर-परिवार की सारी मुश्किलें भी दूर हो जाती हैं।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव का धतूरे से गहरा संबंध बताया गया है। कहा जाता है कि समुंद्र मंथन (Sea Churning) के दौरान निकले विष को पीने के बाद भगवान शिव बेचैन हो गए थे। इस परिस्थिति में सभी देवताओं ने मिलकर भगवान शंकर को धतूरे और बेलपत्र की औषधि बनाकर पिलाई थी। इसे पीने के बाद भगवान शंकर की बेचैनी खत्म हो गई। उसी समय से भगवान शंकर की पूजा में धतूरे को बेहद आवश्यक माना गया है।
Also read: भगवान शिव के इस प्रसिद्ध मंदरों में करें दर्शन करने के बाद सारे बिगड़े हुए काम बन जाते हैं।
काले धतूरे के फूल से भगवान शिव को करें पूजा
ऐसी मान्यता है कि काले धतूरे फूल से भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। सुख-शांति की प्राप्ति होती है। साथ ही आर्थिक समस्या भी दूर होती है। इसके अलावा आप महाशिवरात्रि के दिन काले धतूरे को फोड़कर उसका फल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके बाद गंगाजल को धारा बनाकर 1008 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भक्तों को भगवान शिव की आशिर्वाद प्राप्त होती है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है। और घर-परिवार में उन्नति होती है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS