Sawpn Shastra : सपने में प्रेमी या प्रेमिका को देखना देता है आपको ये संकेत, जानें...

Sawpn Shastra :  सपने में प्रेमी या प्रेमिका को देखना देता है आपको ये संकेत, जानें...
X
Sawpn Shastra : सपना आना एक सामान्य बात है और हर इंसान सोते हुए समय में सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें आने वाले समय से पहले जीवन के कुछ संकेत देते हैं। हर आदमी अलग-अलग तरह के सपने देखता है।

Sawpn Shastra : सपना आना एक सामान्य बात है और हर इंसान सोते हुए समय में सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें आने वाले समय से पहले जीवन के कुछ संकेत देते हैं। हर आदमी अलग-अलग तरह के सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों को लेकर बहुत ही चीजों के बारे में बताया गया है। वहीं आज की इस स्टोरी में हम लोग बात करें कि, सपने में अपने प्रेमी को देखने का क्या मतलब होता है और यदि आप भी सपने में अपने प्रेमी या प्रेमिका से लड़ते हुए रोमांस करते हुए देखते हैं तो इसके क्या मायने हो सकते हैं।

सपने में प्रेमी या प्रेमिका का दिखायी देना

  • स्वप्न शास्त्र मानता है कि, यदि आपको सपने में प्रेमी या प्रेमिका दिखायी देती है,तो इसका मतलब है कि, आने वाले जीवन में आपके प्रेम-प्रसंगों की शुरुआत होने वाली है।
  • ज्योतिष शास्त्र में ये भी कहा गया है कि, यदि सपने में आपकी प्रेमिका लाल रंग के कपड़े पहने नजर आती है तो आपको अपने प्रेम संबंधों में सफलता जरुर मिलेगी।
  • वहीं यदि आपको अपनी प्रेमिका सपने में लहंगा पहने हुए दिखायी देती है तो उससे आपकी शादी होने की संभावना बन जाती है।
  • वहीं अगर आप सपने में अपनी प्रेमिका को कंगन पहने हुए दिखते हैं तो इसका मतलब है कि, आपकी प्रेमिका ही आपकी जीवनसाथी बनेगी। साथ ही यह सपना आपके जीवन में आने वाले धन की तरफ भी संकेत करता है।
  • यदि सपने में आप अपनी प्रेमिका को कुछ खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके जीवन में शुभ संकेत देता है और इसका मतलब है कि, आपका पूरा जीवन प्रेम से भरा हुआ होगा।
  • वहीं सपने में प्रेमिका को किसी परी के रुप में देखना भी आपकी किस्मत बदलने वाला सपना माना जाता है।
  • यदि सपने में आपकी प्रेमिका किसी पालतु जानवर जैसे किसी खरगोश और तोता आदि के साथ दिखायी दे, तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि, जल्दी ही आपकी अपनी प्रेमिका से मुलाकात होगी।
  • यदि आप लोग सपने में प्रेमी या प्रेमिका की शादी होते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि, आप अंदर से कमजोर हो रहे हैं या फिर आपका अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रति प्रेम कम हो रहा है।
  • वहीं अगर आप सपने में अपने प्रेमी या प्रेमिका को रोते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए दुख का कारण बन सकता है और ऐसा माना जाता है कि, ये सपना आपको संकेत देता है कि, आने वाले समय में आपका अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जोकि आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story