lal kitab: जानिए शादी में आ रही है बाधा तो करें लाल किताब का ये अचूक उपाय

lal kitab: जिन लोगों की शादी नहीं हो पा रही हो अथवा शादी में किसी प्रकार की अड़चनें आ रही हों। या जिन जातकों की कुंडली के सातवें घर में पाप ग्रह बैठे हो। तो उन जातकों की शादी में अड़चनें आती हैं। और ऐसे जातकों की शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाती है। यदि सातवें घर में मांगल्य हो तो जातक मांगलिक होता है। और उसकी शादी नहीं होती है। और यदि उस जातक की शादी होती भी है तो उसका तलाक हो जाता है। और यदि कुंडली में पाप ग्रह शनि, राहु-केतु बैठे हैं तो शादी में अड़चनें आती हैं। या सातवें घर का स्वामी सप्तमेष यदि पाप ग्रह में बैठा हो। जैसे छठे घर में, आठवें घर में, बारहवें घर में बैठा हो तो शादी में रूकावटें आती हैं। और या तो ऐसे जातक की शादी नहीं होती है, और या सगाई होकर टूट जाती है। और उनकी बात बिगड़ जाती है। शादी टूट जाती है तो ऐसे जातकों के लिए ऐसे ही कुछ लाल किताब के उपाय अपनाने से लाभ मिलता है और उनकी शादी के योग बनने लगते हैं। तो आइए आप भी जाने लाल किताब के ऐसे ही कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में। और लाल किताब के इस उपाय को दो बार करने से ही जातक की शादी हो जाएगी। इसलिए पूरे विश्वास के साथ आपको यह उपाय करना है।
किसी भी सोमवार के दिन आपको चार जोड़े गोमती चक्र लेकर आना है। यानि कि आपको आठ गोमती चक्र लेकर आने हैं। गोमती चक्र किसी भी पूजा सामग्री विक्रेता के यहां आपको आसानी से मिल जाएंगे। और एक बार में आपको दो-दो गोमती चक्र से ही उपाय करना है। सबसे पहले आप एक कलश लीजिए। और उस कलश में जल भरकर दो गोमती चक्र उसमें डाल दें। और उस जल के अंदर थोड़ा सा गाय का कच्चा दूध डाल दीजिए। यानि गोमती चक्र और कच्चा दूध उस कलश के जल में डाल दीजिए। और उसके बाद उस कलश को लेकर आपको किसी नजदीक के शिव मंदिर में जाना है। और बिलकुल शांत और मौन रहते हुए वह जल भगवान शिव अर्थात शिवलिंग पर चढ़ा देना है। और गोमती चक्र भी वहीं शिवलिंग पर चढ़ा देने हैं।
गोमती चक्र से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं और जल्दी ही आपकी प्रत्येक मनोकामना को पूर्ण करते हैं। इसलिए इस उपाय को करते समय बिलकुल मौन ही रहना चाहिए। और इसके बाद शंकर भगवान के अर्ध फेरी यानि आधा चक्कर शिवलिंग के पास काटकर वापस अपने घर को आना है। और यह उपाय सोमवार के दिन ही करना है। आपकी जल्द ही शादी की रूकावटें दूर हो जाएंगी और भगवान शिव की कृपा से आपकी शादी हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS